27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसमी बीमारी का कहर: डायरिया व वायरल बुखार से दो बच्चों की हुई मौत

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में इन दिनों मौसमी बीमारी से पीड़ित काफी बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं. इससे एक ओर पीआइसीयू में बेड कम पड़ गये हैं, वहीं दूसरी ओर जेनरल वार्ड के बेड भी खाली नहीं हैं. सोमवार को डायरिया व वायरल बुखार से पीड़ित दो बच्चों की मौत हो गयी. इनमें हथौड़ी का […]

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में इन दिनों मौसमी बीमारी से पीड़ित काफी बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं. इससे एक ओर पीआइसीयू में बेड कम पड़ गये हैं, वहीं दूसरी ओर जेनरल वार्ड के बेड भी खाली नहीं हैं. सोमवार को डायरिया व वायरल बुखार से पीड़ित दो बच्चों की मौत हो गयी. इनमें हथौड़ी का शिवम कुमार (तीन वर्ष) व अनय कुमार (एक वर्ष) शामिल हैं.
दोनों बच्चे डायरिया व वायरल बुखार से पीड़ित थे. शिवम को सोमवार की सुबह भरती कराया गया था, जबकि अनय का दो दिनों से इलाज चल रहा था. पेडियाट्रिक्स के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि इन दिनाें अधिकतर डायरिया व वायरल बुखार से पीड़ित बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं. गंभीर बच्चे को भरती कर इलाज किया जा रहा है.
पांच बच्चों का पीआइसीयू में हो रहा इलाज. तेज बुखार व चमकी से पीड़ित पांच बच्चों को सोमवार को पीआइसीयू वार्ड में भरती किया गया. इनमें मीनापुर के दिलीप पासवान का पुत्र अंकित कुमार (नौ वर्ष), मदारीपुर के भोलू ठाकुर की पुत्री अंशु कुमारी (पांच वर्ष), हथौड़ी के नरमा गांव निवासी गोलू मंडल का पुत्र शिवम कुमार (तीन वर्ष) व कुढ़नी के किशुनपुर गांव निवासी सुनील राम का पुत्र अंकुश कुमार (एक वर्ष) शामिल हैं.
बच्चों को दें साफ पानी व संतुलित आहार. एसकेएमसीएच के डॉ सराेज मिश्रा ने बताया कि इन दिनाें बच्चे वायरल बुखार, सर्दी, जुकाम, बदन दर्द व निमोनिया के शिकार हो रहे हैं. इससे बचने के लिए बच्चे को साफ पानी दें, बारिश से बचाएं व संतुलित आहार दें. अगर किसी बच्चे को बुखार, सर्दी, जुकाम जैसी बीमारी होती है, तो नजदीकी डॉक्टर से मिल कर दवा लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें