Advertisement
वारदात: पीयर थाने के सिमरा टोला की घटना, बंदरा में तीन घरों से दस लाख की चोरी
बंदरा: सिमरा खैरा टोला में रविवार की देर रात चोरों ने तीन घरों से लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. अर्जुन सिंह, हदीस मियां व तस्लीम मियां के घर से करीब 10 लाख के सामान लेकर चोर चंपत हो गये. तस्लीम मियां के घर से बेटी मजबून खातून की शादी के लिए खरीदे […]
बंदरा: सिमरा खैरा टोला में रविवार की देर रात चोरों ने तीन घरों से लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. अर्जुन सिंह, हदीस मियां व तस्लीम मियां के घर से करीब 10 लाख के सामान लेकर चोर चंपत हो गये.
तस्लीम मियां के घर से बेटी मजबून खातून की शादी के लिए खरीदे गये तीन लाख रुपये के गहने व ढ़ाई लाख नकदी की चोरी हो गयी़ कोलियरी से रिटायर्ड होने के बाद तस्लीम ने नया घर बनाया है. घर के लोगों ने कहा कि सभी गरमी के कारण बाहर सोये थे. महिलाएं घर में सो रहीं थीं. चोरों ने उनके कमरे को बाहर से बंद कर दिया. जब चोरी होने की शोरगुल सुनी, तो बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलना चाही़ लेकिन बाहर से बंद था. आवाज देने के बाद घर के सदस्यों ने दरवाजा खोला. अर्जुन सिंह के घर से एक लाख से अधिक के जेवरात व 17 हजार नकदी, हदीस मियां के घर से डेढ़ लाख रुपये के जेवरात व 90 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली. पीयर थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
अहियापुर के दो घरों से लाखों की संपत्ति चोरी : मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घराें से नकदी समेत एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली. गृहस्वामी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया गया कि श्रीराम नगर निवासी उमाकांत ठाकुर के घर का ताला काट कर चाेरों ने एक लाख रुपये के कीमती समान की चोरी कर ली. वहीं आदर्श नगर के राकेश रोशन के नवनिर्मित घर से एक लैपटॉप चाेरी हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
दवा दुकान में चोरी का प्रयास : साहेबगंज. स्थानीय व्यापार मंडल के पास स्थित श्रवण मेडिकल हॉल में रविवार की रात चोरी का प्रयास किया गया. प्रतापपट्टी निवासी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दुकानदार श्रवण अग्रवाल के अनुसार उनकी दुकान के पास रहने वाले हरेंद्र पासवान ने उन्हें बताया कि पौने तीन बजे के करीब चोर उनकी दूकान का ताला काटने की कोशिश कर रहा था. इस बीच उनकी नींद खुल गई. वे जब घर के बाहर निकले, तब साइकिल से दो चोरों को भागते देखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement