कांटी : आवास योजना में लाभुकों से अवैध वसूली का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसकी जानकारी होने पर नगर अध्यक्ष गजेंद्र पासवान ने सोमवार को सभी पार्षदों की बैठक बुलायी. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
आवास के लिए वसूली कर रहे दो को बंधक बनाया
कांटी : आवास योजना में लाभुकों से अवैध वसूली का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसकी जानकारी होने पर नगर अध्यक्ष गजेंद्र पासवान ने सोमवार को सभी पार्षदों की बैठक बुलायी. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि शनिवार की शाम वार्ड नौ […]
बताया जाता है कि शनिवार की शाम वार्ड नौ में एक एनजीओ का कर्मचारी नगर पंचायत के अनुसेवी के साथ सर्वेक्षण सूची में नाम शामिल कराने के लिए वसूली कर रहा था.
इसकी जानकारी होते ही लोगों ने दोनों को पकड़ लिया. घटना की जानकारी स्थानीय वार्ड पार्षद शंकर प्रसाद को दी. पार्षद सहित वार्ड एक के पार्षद पति पप्पू राम पहुंचे. आक्रोशित भीड़ दोनों को पुलिस के हवाले करने की मांग कर रहे थे.
हालांकि पार्षद ने लाभुकों के पैसे लौटवाये. इसके बाद दोनों को मुक्त कराया. हालांकि पार्षद ने पैसे की वापसी में अपनी
संलिप्तता से इनकार किया है. नगर अध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
सर्वे के दौरान लाभुकों से अवैध वसूली का आरोप
वीडियो वायरल होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने लिया संज्ञान
नगर पार्षदों की बुलायी है बैठक
जांच कर की जायेगी कार्रवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement