एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया की 20 से 25 जुलाई के बीच गांव में स्पेशल कैंप लगाकर कनेक्शन दिया जायेगा. इसके बाद लोड के अनुसार ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ायी जायेगी. आवश्यकता होने पर एडिशनल ट्रांसफॉर्मर भी लगेगा. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एस्सेल की टीम मीटर रीडिंग, बिलिंग व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए हर महीने गांव में कैंप लगायेगी.
Advertisement
मिठनसराय में 20 से शुरू होगा बिजली का काम
मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर का गांव मिठनसराय में 20 जुलाई से नये सिरे विद्युतीकरण का काम शुरू होगा. एस्सेल की टीम ने शुक्रवार को गांव का सर्वे किया है. सुरक्षित बिजली पहुंचाने को लेकर एक्शन प्लान बनाया गया है. एलटी लाइन में एबी केबल लगेगा. वहीं गली-गली में पोल लगेंगे. ट्रांसफॉर्मर की क्षमता भी बढ़ायी […]
मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर का गांव मिठनसराय में 20 जुलाई से नये सिरे विद्युतीकरण का काम शुरू होगा. एस्सेल की टीम ने शुक्रवार को गांव का सर्वे किया है. सुरक्षित बिजली पहुंचाने को लेकर एक्शन प्लान बनाया गया है. एलटी लाइन में एबी केबल लगेगा. वहीं गली-गली में पोल लगेंगे. ट्रांसफॉर्मर की क्षमता भी बढ़ायी जायेगी. फिलहाल गांव में 25 व 63 केवी का दो ट्रांसफॉर्मर है.
अगस्त प्रथम सप्ताह तक विद्युतीकरण के काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए युद्ध स्तर से काम शुरू कर दिया जायेगा. गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए पोल के बीच की दूरी व तार की ऊंचाई भी मानक के अनुसार लगाया जायेगा. सर्वे टीम में जेडबीएम (ग्रामीण) ऋतेश निगम, पीआरओ राजेश चौधरी समेत प्रोजेक्ट व ऑपरेशन के अन्य अधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement