मुजफ्फरपुर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम कुमार ने शुक्रवार को चुनावी तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों को मोबाइल मैसेज पढ़ने व खोलने की ट्रेनिंग दी जायेगी.
कार्मिक कोषांग के अधिकारियों से कहा गया कि सभी कर्मियों को हिदायत दें कि किसी भी स्थिति में अपना मोबाइल बंद नहीं रखेंगे. चुनाव कर्मियों की अग्रिम दूसरी किस्त के संबंध में बताया गया कि दूसरा नियुक्ति पत्र मिलने के बाद मिलेगा. नियुक्ति पत्र में अंकित किया रहेगा कि अग्रिम राशि कहां से मिलेगी. व्यय कोषांग का ड्रॉप गेट बनाने की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया गया.
बल्क मैसेज भेजने की होगी व्यवस्था : मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर संचार व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संचार प्रतिनिधि के साथ बैठक की. इसमें 47 शेडो इलाके में चुनाव के दिन संचार सुविधा निर्बाध रखने के लिए कहा गया. साथ ही मतदाता जागरूकता के लिए बल्क में मैसैज भेजने की व्यवस्था भी करने को कहा गया. बैठक में बीएसएनएल के एमएल पासवान, ऐयरसेल के अभिषेक सिंह, एयरटेल के दीपक कुमार सहित कई मौजूद थे.