पुलिस के समझाने के बाद भी हंगामा कर रहे लोग समझने को तैयार नहीं थे. सभी पुलिस के वरीय पदाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. बवाल बढ़ने के बाद विवि थानाध्यक्ष रामकुमार प्रसाद और सदर थानाध्यक्ष रमेश मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया मगर वे समझने को तैयार नहीं थे. सभी दूसरे पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान जाम हटाने को लेकर पूर्व व वर्तमान पार्षद में हल्की नोक- झोंक भी हो गयी.
Advertisement
चोरी के आरोप में गिरफ्तारी का विरोध, टायर जला कर चार घंटे सड़क जाम, नारेबाजी
मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मरपुर थाना क्षेत्र के पोखरियापीर मुहल्ले में मो. हसनैन की गिरफ्तारी के विरोध में लोगों ने जम कर हंगामा किया. टायर जला सड़क जाम कर पुलिस विरोधी नारे लगाने लगे. आक्रोशित लोग साजिश के तहत हसनैन को चोरी के आरोप में मारपीट कर जेल भेजने का आरोप लगा रहे थे. जाम की सूचना मिलने […]
मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मरपुर थाना क्षेत्र के पोखरियापीर मुहल्ले में मो. हसनैन की गिरफ्तारी के विरोध में लोगों ने जम कर हंगामा किया. टायर जला सड़क जाम कर पुलिस विरोधी नारे लगाने लगे. आक्रोशित लोग साजिश के तहत हसनैन को चोरी के आरोप में मारपीट कर जेल भेजने का आरोप लगा रहे थे. जाम की सूचना मिलने के बाद काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, दारोगा विनोद कुमार जमादार जीएस ठाकुर और रामआशीष सिंह के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस को देखते ही आक्रोशित लोग और भड़क गये और हंगामा करने लगे.
हसनैन की मां का कहना था कि उसका बेटा रतवारा स्थित अपने मामला के घर से खाना खाकर लौट रहा था. इस बीच भोला घोष अपने साथियों के साथ मारपीट कर चोरी का आरोप लगा पुलिस को सौंप दिया. जाम हटाने पहुंचे पुलिस को लगातार आक्रोशित लोगों को विरोध का सामना करना पड़ रहा था. चार घंटे बाद पुलिस दूसरे पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज करने का अाश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ.
पुलिस को दिये आवेदन में गिरफ्तार युवक मो. हसनैन की मां गुड़िया खातून ने बताया कि उसके पुत्र को भाेला घोष अपने पांच साथियों के साथ मिलकर सोमवार की रात बुरी तरह से जख्मी कर दिया. उसके बेहोश हो जाने के बाद चोरी का आरोप लगा सदर थाने के हवाले कर दिया. उसके पुत्र को चुनावी रंजिश के कारण जानलेवा हमला करके चोरी का झूठा आरोप लगा पुलिस के हवाले कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement