जानकारी के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने दरभंगा से लोकमान्य तिलक जानेवाली पवन एक्सप्रेस में एलएचबी कोच चलाने का निर्णय लिया है. पवन एक्सप्रेस की चार रैक है. फिलहाल एक रैक का ही कोच बदला गया है. ट्रेन में दो पावर कार, दो सामान्य कोच, 12 शयनयान, तीन थर्ड एसी, एक सेकेंड एसी व एक पेंट्रीकार कोच है. इस कोच के साथ ट्रेन की गति में भी वृद्धि होगी.
Advertisement
एलएचबी कोच के साथ मुंबई गयी पवन एक्स.
मुजफ्फरपुर: दरभंगा से लोकमान्य तिलक मुंबई जानेवाली पवन एक्सप्रेस अब नयी लुक में दिखेगी. ट्रेन के सभी पुराने कोच बदल दिये गये हैं. इनकी जगह एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच लगाये गये हैं. मंगलवार को दरभंगा से मुंबई जानेवाली ट्रेन एलएचबी कोच के साथ मुजफ्फरपुर पहुंची. लुक चेंज होने से यात्री ट्रेन में चढ़ने से […]
मुजफ्फरपुर: दरभंगा से लोकमान्य तिलक मुंबई जानेवाली पवन एक्सप्रेस अब नयी लुक में दिखेगी. ट्रेन के सभी पुराने कोच बदल दिये गये हैं. इनकी जगह एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच लगाये गये हैं. मंगलवार को दरभंगा से मुंबई जानेवाली ट्रेन एलएचबी कोच के साथ मुजफ्फरपुर पहुंची. लुक चेंज होने से यात्री ट्रेन में चढ़ने से पहले पसोपेश में पड़ गये. पूछताछ के बाद कन्फर्म हुए.
जानकारी के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने दरभंगा से लोकमान्य तिलक जानेवाली पवन एक्सप्रेस में एलएचबी कोच चलाने का निर्णय लिया है. पवन एक्सप्रेस की चार रैक है. फिलहाल एक रैक का ही कोच बदला गया है. ट्रेन में दो पावर कार, दो सामान्य कोच, 12 शयनयान, तीन थर्ड एसी, एक सेकेंड एसी व एक पेंट्रीकार कोच है. इस कोच के साथ ट्रेन की गति में भी वृद्धि होगी.
नये कोच में ये हैं सुविधाएं
नये एलएचबी कोच में बेहतर सीट के अलावा मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, बड़ा मिरर, बेड लाइट, बायो टॉयलेट, बेहतर साफ-सफाई, कूड़ादान, आरओ वाटर प्वाइंट आदि है. इसके अलावा ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भी एलएचबी कोच में सवार यात्रियों को सुरक्षित निकलने की पूरी संभावना रहती है. धीरे-धीरे सभी ट्रेनों की बोगी को एलएचबी में परिवर्तित कर रहा है.
ट्रेन से गिर कर युवक जख्मी : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर सिलौत स्टेशन के पास ट्रेन से गिर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक सहरसा के गोतमा निवासी अफरोज अहमद है. वह सहरसा से दिल्ली स्पेशल ट्रेन से अपने साथियों के साथ जा रहा था. ट्रेन जब सिलौत स्टेशन के पास पहुंची, तो सामान्य बोगी में अत्यधिक भीड़ होने के कारण वह नीचे गिर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement