मुजफ्फरपुर : राजा- नीतेश की जोड़ी ने पिछले दस दिनों में शहर में घूम- घूम कर दो दर्जन लोगों के मोबाइल झपटे थे. छिनतई किये गये मोबाइल को वह शहर के रामदयालु नगर व छोटी कल्याणी स्थित मोबाइल दुकान में बेचता था. एक एंड्रवायड मोबाइल फोन को वह 2 हजार से 25 सौ रुपये में […]
मुजफ्फरपुर : राजा- नीतेश की जोड़ी ने पिछले दस दिनों में शहर में घूम- घूम कर दो दर्जन लोगों के मोबाइल झपटे थे. छिनतई किये गये मोबाइल को वह शहर के रामदयालु नगर व छोटी कल्याणी स्थित मोबाइल दुकान में बेचता था. एक एंड्रवायड मोबाइल फोन को वह 2 हजार से 25 सौ रुपये में बेचता था.
यह खुलासा शनिवार की देर शाम भिखनपुरा के विजय पेट्रोल पंप के समीप खबड़ा से घर लौट रही छात्रा पूजा की मोबाइल छिनतई करते गिरफ्तार युवक नीतेश ने किया है. उसने अपने फरार साथी भिखनपुरा के राजा के कई ठिकाने पुलिस को बताये हैं. रविवार की दोपहर नीतेश से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. उसके पास से बरामद बाइक के मालिक का भी पुलिस सत्यापन कर रही है.
राजा और नीतेश पर भिखनपुरा की रहने वाली छात्रा पूजा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वह शनिवार की देर शाम खबड़ा स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से पैदल भिखनपुरा चकअहम स्थित आवास मोबाइल पर बात करते हुए लौट रही थी. इस बीच बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से उसका मोबाइल झपट लिये. शोर मचाने पर मुहल्ले के लोगों ने दोनों को घेर लिया. बाइक पर पीछे बैठा युवक मौका पाकर उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया.
नीतेश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि भिखनपुरा के राजा और उसकी दोस्ती आरडीएस कॉलेज में क्रिकेट खेलने के दौरान हुई थी. नीतेश प्रतिदिन माधोपुर सुस्ता स्थित आवास से राजा से मिलने आरडीएस कॉलेज के पीछे फिल्ड में आता था. वहीं से खर्च चलाने के लिए दोनों ने मोबाइल छिनतई करना शुरू कर दिया.