माेतीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में एनएच-28 को जाम करने के मामले में जदयू जिला उपाध्यक्ष बरूराज पूर्वी पंचायत के मुखिया अवध किशोर पटेल पर पार्टी कार्रवाई कर सकती है. पार्टी की अनुशासन सामिति ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा है.
Advertisement
प्रदर्शन में शामिल होने पर मुखिया से जवाब-तलब
माेतीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में एनएच-28 को जाम करने के मामले में जदयू जिला उपाध्यक्ष बरूराज पूर्वी पंचायत के मुखिया अवध किशोर पटेल पर पार्टी कार्रवाई कर सकती है. पार्टी की अनुशासन सामिति ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा है. जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने कारण बताओ […]
जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने की पुष्टि की है.जानकारी हो कि मुखिया के अधिकारों में सरकार की ओर से की गयी कटौती व वार्ड सदस्य को दिये गये अधिकार के खिलाफ मुखिया संघ के आह्वान पर छह जुलाई को प्रखंड मुखिया संघ के नेतृत्व में काली मंदिर के पास एनएच-28 जाम किया गया था. इसमें बरूराज पूर्वी के मुखिया अवध किशोर पटेल भी हिस्सा लिया था. इसको पार्टी ने गंभीरता से लिया है. इसके बाद िजलाध्यक्ष ने स्पष्टीकरण मांगा है. इस संबंध में मुखिया ने बताया कि वह पंचायत के मुखिया होने के नाते प्रदर्शन में शामिल हुए थे. हमारी कहीं से मंशा पार्टी के अनुशासन व नियम को तोड़ना नहीं था. उन्होंने बताया कि अभी उन्हें नोटिस नहीं मिला है. मिलने के बाद जवाब देंगे.
मुख्यमंत्री के खिलाफ मुखियों के प्रदर्शन में शामिल होने का आरोप
15 दिन के भीतर अनुशासन सामिति ने मांगा स्पष्टीकरण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement