मुजफ्फरपुर : रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) शनिवार की रात मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचे. रात करीब साढ़े आठ बजे सीआरएस का स्पेशल ट्रेन जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंचा. वे समस्तीपुर मंडल में ट्रेन दुर्घटना की जांच करने गये थे. लौटने के क्रम में मुजफ्फरपुर के रास्ते ही हाजीपुर लौटे. इसको लेकर स्थानीय रेल अधिकारी शाम से ही अलर्ट दिखे. सीआरएस की अगवानी के लिए एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी के नेतृत्व में स्थानीय अधिकारी जंकशन पर मौजूद थे.
इसमें एइएन सुरेंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक बीएम झा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर सिंह, अमोद कुमार, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया के अलावा कई अन्य अधिकारी थे. हालांकि, सीआरएस जंकशन पर उतरे नहीं. करीब दो मिनट तक उनकी ट्रेन रुकी. ड्राइवर व गार्ड बदला गया. इसके बाद ट्रेन रवाना हो गयी.