मुजफ्फरपुर: स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए सशक्त गुणवत्ता कमेटी ने बैठक की. सिविल सजर्न चैंबर में आयोजित बैठक में सदर अस्पताल में लेबर रूम में आवश्यक उपकरण को पूरा करने, डिलेवरी के लिए प्रशिक्षित नर्स के होने, अस्पताल परिसर में ओपीडी के पास मरीजों के बैठने, वार्ड में हाइड्रोलिक दरवाजा लगाने पर सहमति बनी.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि इन सब कार्यो के लिए तत्काल रोगी कल्याण समिति के मद से राशि खर्च की जायेगी. डीपीएम आसीत रंजन ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में इस मद में तीन लाख रुपये मिले थे. जिसमें एक लाख 94 हजार की राशि खर्च की गयी थी.
बैठक में एसीएमओ डॉ जेपी रंजन, उपाधीक्षक डॉ बीएन झा, यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सुरेश शर्मा, अस्पताल प्रबंधक चंद्रिका सिंह, केयर के पप्पू कुमार, जिला योजना समन्वयक बीपी सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.