28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल में दो युवकों की मौत

कांटी: पानापुर ओपी क्षेत्र के रामतोमहां गांव में ससुराल जा रहे युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. सोमवार सुबह कुछ महिलाओं ने मक्के के खेत में पड़े एक युवक का शव देखा. सूचना मिलते ही आसपास के लोग जुट गये. शव की पहचान मोतिहारी के गोविंद बाड़ा निवासी रामप्रवेश साह के रूप में […]

कांटी: पानापुर ओपी क्षेत्र के रामतोमहां गांव में ससुराल जा रहे युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. सोमवार सुबह कुछ महिलाओं ने मक्के के खेत में पड़े एक युवक का शव देखा. सूचना मिलते ही आसपास के लोग जुट गये.

शव की पहचान मोतिहारी के गोविंद बाड़ा निवासी रामप्रवेश साह के रूप में हुई. उसे रामतोमहां निवासी शंकर साह का दामाद बताया गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों व पानापुर ओपी को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. ओपी अध्यक्ष अमित कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. इधर, मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार, शंकर साह की पुत्री सविता की शादी तीन साल पहले गोविंदवाड़ा निवासी किशोरी साह के पुत्र रामप्रवेश के साथ हुई थी. उसे एक बेटी भी है. तीन दिन पूर्व सविता ससुराल से अपने मायका रामतोमहां आयी थी. दो दिन बाद रामप्रवेश भी रामतोमहां आ गया. ग्रामीणों का कहना है कि रामप्रवेश की मौत शराब पीने से हुई है. उसे शराब पीने की लत थी. इस कारण अकसर पत्नी से विवाद होता था.

पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
इधर, मौत की सूचना मिलते ही 15-20 की संख्या में रामप्रवेश के परिजन पहुंच गये. मृतक के पिता किशोरी साह ने पानापुर ओपी में आवेदन देकर पत्नी सविता, ससुर शंकर साह, सास, भाई व भाभी पर सोची-समझी साजिश के तहत हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. ओपी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है. आवेदन की प्रति मीनापुर थाना को भेजी जा रही है.

कुढ़नी प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के टरिया गांव में रविवार को ससुराल आये युवक (22) की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गयी. कुढ़नी थाना क्षेत्र के गड़हुआ गांव निवासी राम एकबाल सहनी का पुत्र संजीत कुमार रविवार को अपने ससुराल टरिया गांव आया था, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन वहां पहुंचे.

मृतक के भाई रंजीत सहनी ने थाना पहुंच कर इसकी जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत कुमार को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें