नगर थाना पुलिस ने ब्राह्मण टोली से किया बरामद
Advertisement
गोबर में छिपा कर रखी थी शराब
नगर थाना पुलिस ने ब्राह्मण टोली से किया बरामद मामले की छानबीन जारी, मुजफ्फरपुर : नगर थाना के ब्राह्मण टोली में छापेमारी कर पुलिस गोबर से ढेर में छिपा कर रखे गये 12 विदेशी शराब की बोतल को बरामद किया है. इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की […]
मामले की छानबीन जारी,
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के ब्राह्मण टोली में छापेमारी कर पुलिस गोबर से ढेर में छिपा कर रखे गये 12 विदेशी शराब की बोतल को बरामद किया है. इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है.
नगर थानेदार केपी सिंह को ब्राह्मण टोली इलाके के ओझाजी नामक एक व्यक्ति के यहां से शराब सप्लाई की सूचना मिल रही थी. मंगलवार की देर रात टीम गठित कर वहां छापेमारी करायी गयी तो गोबर के ढ़ेर में छिपा कर रखी गयी करीब एक दर्जन शराब की बोतलें बरामद हुई. बरामद शराब की बोतलों को जब्त कर पुलिस थाने ले आयी है. पुलिस बरामद शराब के कारोबार से जुड़े लोगों के सत्यापन में लगी है.
सूमो से शराब बरामद कारोबारी फरार
अहियापुर थाने के पटियासा में खड़ी सूमो गोल्ड गाड़ी से पुलिस पांच कार्टन शराब की बोतल बरामद किया है. पुलिस कार्रवाई के दौरान कारोबारी के फरार होने की बात बतायी जा रही है. पुलिस शराब की कार्टन से लदी सुमो गोल्ड गाड़ी को जब्त कर थाने ले आयी है. मंगलवार की देर रात गश्ती के दौरान पुलिस की गाड़ी को देखते ही शराब कारोबारी झारखंड नंबर की एक सुमो गोल्ड गाड़ी को छोड़ फरार हो गये. पुलिस ने जब तलाशी ली तो उक्त गाड़ी से विदेशी शराब की पांच कार्टन शराब बरामद हुई.
इसकी सूचना थानेदार विजय कुमार को दी गयी. मौके पर पहुंचे थानेदार गाड़ी को जब्त कर थाने ले आये और इस मामले में शामिल शराब कारोबारी को चिन्हित करने की कवायद शुरू कर दी है.
मुजफ्फरपुर : आरपीएफ ने जंकशन के प्लेटफॉर्म तीन व चार के बीच से 73 केन बीयर को बरामद किया है. बीयर से भरा बैग प्लेटफॉर्म पर लावारिस हालत में रखा गया था. यात्रियों की सूचना पर आरपीएफ के सुरक्षा कर्मियों ने बैग जब्त कर जब जांच-पड़ताल की, तब उसमें से बीयर निकला. इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि अज्ञात कारोबारियों के खिलाफ आरपीएफ केस दर्ज की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement