मंगलवार को दोपहर में 11 केवी टाउन व 11 केवी तुर्की फीडर दोपहर में करीब एक बजे ब्रेक डाउन हो गया. इसमें चार घंटे बाद करीब पांच बजे टाउन वन चालू हुआ. लेकिन तुर्की फीडर देर शाम तक चालू नहीं हो सका. तुर्की फीडर का फॉल्ट ढूढ़ने के लिए देर शाम तक टीम जुटी हुई थी. वहीं एसकेएमसीएच ग्रिड में फूल लोड बिजली थी, लेकिन फीडरों पर 55 से 60 मेगावाट व रामदयालु ग्रिड से 75 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही थी.
Advertisement
आज चार घंटे बंद रहेंगे दो पावर सब स्टेशन
मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला की तैयारी को बुधवार को दो पावर सब स्टेशन (पीएसएस) नयाटोला व मड़वन की बिजली सुबह 11 से 3 बजे तक बंद रहेगी. इन दोनों फीडर के बंद होने से नयाटोला, मोतीझील, हॉस्पीटल रोड व कांटी, कोठी व नरसंडा फीडर से जुड़े इलाकों की बिजली बंद रहेगी. उक्त जानकारी एस्सेल के […]
मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला की तैयारी को बुधवार को दो पावर सब स्टेशन (पीएसएस) नयाटोला व मड़वन की बिजली सुबह 11 से 3 बजे तक बंद रहेगी. इन दोनों फीडर के बंद होने से नयाटोला, मोतीझील, हॉस्पीटल रोड व कांटी, कोठी व नरसंडा फीडर से जुड़े इलाकों की बिजली बंद रहेगी. उक्त जानकारी एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने दी. बताते चले कि इन दोनों पीएसएस के बंद होने से करीब 25 हजार आबादी की बिजली बाधित रहेगी. शहर का सबसे बड़े मेन मार्केट मोतीझील में नयाटोला पीएसएस से बिजली आपूर्ति की जाती है.
चार दिन में नहीं जुड़ी लाइन
योगिया मठ के सामने गोदाम गली के कपड़ा व्यवसायी शिवनाथ साह ने एक जुलाई को अपने प्रतिष्ठान की बिजली खराब होने की शिकायत एस्सेल कंपनी को की. चार जुलाई तक दुरुस्त नहीं की गयी. इसको लेकर उन्होंने चैंबर ऑफ कॉमर्स को शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement