Advertisement
जल्द नहीं आया अनाज,तो होगी समस्या
मुजफ्फरपुर : जीएसटी में तेजी से रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण खाद्यान्न व्यवसायियों को परेशानी हो रही है. व्यवसायियों की माने तो पिछले करीब एक सप्ताह से माल नहीं आ पा रहा है. यदि चार-पांच दिन बाहर से माल नहीं आया, तो परेशानी हो सकती है. फिलहाल सभी व्यवसयी अपने गोदाम का स्टॉक खाली कर […]
मुजफ्फरपुर : जीएसटी में तेजी से रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण खाद्यान्न व्यवसायियों को परेशानी हो रही है. व्यवसायियों की माने तो पिछले करीब एक सप्ताह से माल नहीं आ पा रहा है. यदि चार-पांच दिन बाहर से माल नहीं आया, तो परेशानी हो सकती है. फिलहाल सभी व्यवसयी अपने गोदाम का स्टॉक खाली कर रहे है.
पुराने वैट लाइसेंस वाले व्यापारियों ने निबंधन करा लिया है. लेकिन बहुत से व्यवसायियों ने अब तक निबंधन नहीं कराया है. चूंकि पहले अनाज पर टैक्स नहीं था. लेकिन अब स्थिति बदली है. इधर चीनी, दाल, चावल, गेहूं, तेल आदि सभी सामान का स्टॉक धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. मंडी के कुछ व्यवसायी कहते है कि दो-तीन दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी. कईयों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. कुछ व्यवसायियाें का कहना है कि आवेदन देने के बाद भी निबंधन नहीं हाे सका है. बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के प्रांतीय मंत्री दिलीप कुमार ने बताया कि पुराने वैट लाइसेंस वाले व्यवसायियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. लेकिन कई लोग नये हैं जिन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या करे. रजिस्ट्रेशन कराने का सभी प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उस तेजी से निबंधन नहीं हो पा रहा है.
पश्चिमी अंचल में हुआ 76 का निबंधन
जीएसटी लागू होने के बाद सेल्स टैक्स विभाग के पश्चिमी अंचल में आवेदन देनेवाले 76 व्यवसायियों का निबंधन किया गया है. सेल्स टैक्स विभाग के उपायुक्त सह पश्चिमी अंचल के प्रभारी अच्छे लाल प्रसाद ने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद पूरे बिहार में सबसे अधिक निबंधन यहीं हुआ है. 76 व्यवसायियों का आवेदन आया था और सभी का जीएसटी नंबर जारी कर दिया गया. इधर पूर्वी अंचल में सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण अब तक एक भी फॉर्म डाउनलोड नहीं किया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement