मुजफ्फरपुर : प्रोपर्टी कारोबार में लगाये गये लाखों रुपये गबन होने के बाद तनाव ग्रस्त होकर दारोगा संजय कुमार आत्महत्या कर लेने की चर्चा हैं. पानापुर करियात ओपी में पदस्थापित दारोगा संजय इसके पूर्व वैशाली के सहदेई में थानेदार के पद पर थे. वहां कुछ लोगों के साथ प्रोपर्टी कारोबार में लाखों रुपये लगाये जाने की बात सामने आ रही है. लेकिन विभागीय कार्रवाई
Advertisement
30 लाख की धोखाधड़ी बनी तनाव की वजह!
मुजफ्फरपुर : प्रोपर्टी कारोबार में लगाये गये लाखों रुपये गबन होने के बाद तनाव ग्रस्त होकर दारोगा संजय कुमार आत्महत्या कर लेने की चर्चा हैं. पानापुर करियात ओपी में पदस्थापित दारोगा संजय इसके पूर्व वैशाली के सहदेई में थानेदार के पद पर थे. वहां कुछ लोगों के साथ प्रोपर्टी कारोबार में लाखों रुपये लगाये जाने […]
के साथ स्थानांतरण होने के बाद उनके पार्टनर कारोबार में लगे उनकी 30 लाख की राशि को गबन करने के इरादे से उनसे कन्नी काटनी शुरू कर दी. इसके बाद वे ज्यादा तनाव ग्रस्त रहने लगे थे. दारोगा संजय के आत्महत्या किये जाने केे बाद इस बात का खुलासा हुआ है. सहदेई व देसरी थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी के साथ ही आमजन भी इस संबंध में जोर-शोर से चर्चा कर रहें हैं.
डीआइजी ने पुलिसकर्मियों से की पूछताछ: तिरहुत रेंज के डीआइजी अनिल कुमार सिंह डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के साथ पानापुर करियात ओपी पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण कर बारीकी से पूरे मामले की छानबीन की. उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों से बारी-बारी से अलग-अलग पूछताछ की. उनका कहना था कि अब तक उनके पास किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आयी है. अगर ऐसा होता है तो पूरे मामले की जांच होगी.
पटना से पहुंची एफएसएल टीम
घटनास्थल की छानबीन करने के लिए पटना से एफएसएल टीम पहुंची. मौके से खून के नमूने सहित कई कोण से फोटोग्राफी की. रूम की छानबीन कर चप्पल काे भी जब्त कर लिया.
दारोगा सुसाइड मामला कई बिंदुओं पर हो रही जांच
प्रोपर्टी कारोबार में लगायी थी 30 लाख
रुपये से अधिक की राशि
वैशाली जिले के कुछ प्रोपर्टी डीलरों को कारोबार के लिए दिये थे रुपये
केस में फंसने व कार्रवाई के बाद साइड
होने लगे थे पार्टनर
राशि वापसी के लिए लगातार प्रयास कर
रहे थे संजय
पार्टनरों की धोखाधड़ी से काफी तनावग्रस्त थे
अपने एक सहकर्मी से भी पार्टनर के धोखाधड़ी का किया था जिक्र
पार्टनर काटने लगे कन्नी
दिसंबर माह में नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए सहदेई के ही कुछ लोग इन्हें बंधक बना लिया था. इनकी गाड़ी से शराब की बोतल बरामद होने की बात भी सामने आयी थी. उक्त मामले में इन पर प्राथमिकी भी दर्ज कर इन्हें न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया था. कोर्ट से जमानत मिलने के कुछ ही दिनों बाद मुजफ्फरपुर जिले में स्थानांतरण भी हो गया. पार्टनर उनकी पूंजी को हड़पने के लिए गलत जमीन रजिस्ट्री की बात कह कन्नी काटनी शुरू कर दी.
राशि लौटाने के लिए कर रहे थे तगादा
दारोगा संजय कई बार अपने पार्टनरों पर राशि लौटाने का दबाव दिया. बताया जाता है कि जमीन कारोबार में लगाये गये पूंजी का हिसाब करने के बजाय घाटा दिखाते हुए वे लोग इन्हीं से रुपये की मांग करने लगे. इतना ही नहीं, कर्जदारों ने भी बकाया लौटाने का दबाव शुरू कर दिया था. इनसे वे इन दिनों काफी तनाव में थे.
चार पार्टनरों की तलाश. दारोगा संजय के आत्महत्या को लेकर तरह-तरह की बात सामने आ रही है. वैशाली में पदस्थापना के दौरान पुलिस कप्तान पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगा है. सहदेई के आसपास के गांवों के कुछ प्रोपर्टी डीलरों के साथ प्रोपर्टी का कारोबार शुरू किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement