28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरघा से जलाभिषेक का चार को होगा मॉक ड्रिल

श्रावणी मेला. डीएम ने बैठक में की तैयारियों की समीक्षा मुजफ्फरपुर : बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक के लिए पहली बार अरघा के प्रयोग का फैसला लिया गया है. हालांकि, इसका उपयोग कैसे होगा, इसको लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई. खुद प्रशासनिक अधिकारी भी इस पर एक मत नहीं हैं. ऐसे में प्रशासन ने चार […]

श्रावणी मेला. डीएम ने बैठक में की तैयारियों की समीक्षा

मुजफ्फरपुर : बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक के लिए पहली बार अरघा के प्रयोग का फैसला लिया गया है. हालांकि, इसका उपयोग कैसे होगा, इसको लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई. खुद प्रशासनिक अधिकारी भी इस पर एक मत नहीं हैं. ऐसे में प्रशासन ने चार जुलाई को अरघा से बाबा पर जलाभिषेक का माॅक ड्रिल करने का फैसला लिया है. इसमें महिलाओं व पुरुषों की भीड़ इकट्ठी करने की योजना है. अपर समाहर्ता राजस्व को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
पिछले सप्ताह मेला की तैयारी को लेकर बुलायी गयी समीक्षा बैठक में एसडीओ पूर्वी ने महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइन में एक-एक अरघा लगाने का सुझाव दिया था. हालांकि, इस पर सहमति नहीं बनी. फिलहाल प्रशासन की योजना है कि मक्खन साह चौक से ही पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइन लगायी जायेगी.
मंदिर परिसर के समीप पहुंचने पर दोनों लाइन में एक-एक श्रद्धालु को बारी-बारी से अरघा में जलाभिषेक की अनुमति दी जायेगी. पर, इस दौरान भगदड़ होने का खतरा भी है. दरअसल, श्रावणी मेला के तीसरे व चौथे सोमवार को दो से ढाई लाख श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए आने की उम्मीद है. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारी भगदड़ की किसी भी आशंका को निराधार बता रहे हैं.
पांच तक हर हाल में भर दिये जाएं गड्ढे : डीएम धर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लिया गया. अपर समाहर्ता आपदा सुशांत कुमार ने बताया कि पीएचइडी के सहायक अभियंता के साथ उन्होंने सभी 19 ठहराव स्थलों का निरीक्षण किया है. वहां पेयजल, शौचालय व स्नान के लिए नल की व्यवस्था करायी जा रही है. पीएचइडी के अभियंता ने बताया कि मुखर्जी सेमिनरी व आरडीएस कॉलेज में शौचालय निर्माण कराया जा रहा है. डीएम ने इस पर अभियंता से धीमी गति से काम होने के संबंध में स्पष्टीकरण पूछते हुए निर्देश दिया कि हर हाल में सभी ठहराव स्थलों पर पांच जुलाई तक शौचालय का निर्माण पूरा हो जाना चाहिए. कांवरिया पथ में पथ निर्माण विभाग की पांच व नगर निगम की तीन सड़कें हैं. डीएम ने निर्देश दिया कि इन सड़कों के गड्ढे हो हर हाल में पांच जुलाई तक भर दिये जाएं. एनएचएआइ के अधिकारियों को भी एनएच-28 व एनच-77 के कांवरिया पथ के हिस्से को उक्त अवधि तक मरम्मत करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें