मुजफ्फरपुर : शुक्रवार की देर रात आयी बारिश ने बिजली कंपनी एस्सेल के जर्जर व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. आधा दर्जन से अधिक फीडर ब्रेक डाउन में चले गये. शहरी क्षेत्र के फीडर तो सुबह में चालू हुए, लेकिन कुछ ही देर में फिर बिजली गुल हो गयी. मोतीपुर फीडर 18 घंटे व मड़वन 14 घंटे बाद शनिवार को चालू हुआ. कुढ़नी फीडर की हालत सबसे खराब थी.
शुक्रवार की देर रात पौने एक बजे ब्रेक डाउन हुआ सुबह 10 बजे चालू हुआ. वहीं डेयरी फीडर रात के पौने दो बजे बंद हुआ जो शाम को सवा चार बजे चालू हुआ. ढोली शनिवार को दोपहर 12 बजे चालू हुआ. इसके अलावा बैरिया गांधी नगर, चंदवारा चूनाभट्टी सहित कई जगहों पर तार टूटने से बिजली संकट की स्थिति थी.