दुर्घटना . मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ा
Advertisement
सरैया में अज्ञात ट्रैक्टर ने छात्र को रौंदा, छात्रा गंभीर
दुर्घटना . मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ा सरैया थाना क्षेत्र के बनौली गांव में शनिवार को स्कूल जाने के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गयी, जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. सरैया : […]
सरैया थाना क्षेत्र के बनौली गांव में शनिवार को स्कूल जाने के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गयी, जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
सरैया : थाना के मधौल पंचायत के बनौली गांव में शनिवार को अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक छात्र व छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना में छात्रा के जांघ पर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ने से जांघ की हड्डी टूट गयी. वहीं छात्र के पेट पर चक्का चढ़ने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मुजफ्फरपुर इलाज के लिए ले जाने के क्रम में छात्र ने दम तोड़ दिया. वहीं मौका मिलते ही ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची सरैया पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह नागेंद्र पासवान का पुत्र किशन कुमार (18) एक ही साइकिल पर अपने छोटे भाई विक्रम कुमार(12) व नगीना पासवान की पुत्री संगीता कुमारी (11) को बनौली चौक स्थित किरण पब्लिक स्कूल छोड़ने जा रहा था. तभी तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गये. दुर्घटना में किशन सड़क की दूसरी ओर गिरा, जिससे वह आंशिक रूप से जख्मी हाे गया. वहीं विक्रम व संगीता ट्रैक्टर के चक्के की तरफ गिरे. ट्रैक्टर का अगला चक्का विक्रम के पेट पर चढ़ गया. वहीं संगीता के पैर के ऊपर से ट्रैक्टर गुजर गया. विक्रम की स्थिति गंभीर देखते हुए परिजन इलाज के लिए मां जानकी अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.परिजन शव को वापस लेकर घर लौट आये. वहीं सूचना पर पहुंची सरैया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एएसआइ शत्रुघ्न शर्मा ने बताया कि अभी तक परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है.आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
सड़क किनारे खड़े ट्रक में बस ने मारी टक्कर : कुढ़नी. एनएच-77 पर तुर्की ओपी के थुहमा में शुक्रवार की देर रात सड़क किनारे खड़े बालू लदे ट्रक से यात्री बस जा टकरा गयी. बस के ट्रक से टकराते ही सवार यात्रियों में कोहराम मच गया. हालांकि बस पर सवार दर्जनों यात्रियों को गंभीर चोट लगी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार यात्री को दूसरी बस से मुजफ्फरपुर के तरफ भेजा. घायलों की पहचान नहीं हो सकी.
हादसे में तीन घायल : मोतीपुर. स्थानीय आइबी के पास शनिवार को एक बाइक मैजिक वैन से टकरा गयी. इसमें बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गये. तीनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement