उनकी सहजतापूर्ण वाणी से उनके मन, वचन व कर्म की एकीभूत विचार प्रभावित होती थी. यही कारण था कि डॉ लक्ष्मीमल्ल सिंघवी, न्यायमूर्ति हंस राज खन्ना, न्यायमूर्ति गोविंद नारायण, महादेवी वर्मा, जगमोहन व डॉ रामा जोइस सहित अनेक विशिष्ट विभूतियां परिषद से जुड़ीं. परिषद की शाखा सचिव सुशीला सिन्हा (सुकन्या) ने कहा कि डॉ सूरज अपने आप में एक संस्था थे. राष्ट्रप्रेम, अनुशासन, पारदर्शिता, समयबद्धता, कर्तव्यनिष्ठा उनके जीवन का मूलमंत्र था.
Advertisement
कुशल नेतृत्व क्षमता व दृढ़ संकल्प के धनी थे डॉ सूरज
मुजफ्फरपुर : भारत विकास परिषद, खुदीराम बोस शाखा की ओर से मंगलवार को परिषद के संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सूरज प्रकाश की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गीत व दीप प्रज्वलन के साथ की गयी. वक्ताओं ने डॉ सूरज प्रकाश को कुशल नेतृत्व क्षमता व दृढ़ संकल्प का धनी व्यक्ति बताया. मुख्य […]
मुजफ्फरपुर : भारत विकास परिषद, खुदीराम बोस शाखा की ओर से मंगलवार को परिषद के संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सूरज प्रकाश की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गीत व दीप प्रज्वलन के साथ की गयी. वक्ताओं ने डॉ सूरज प्रकाश को कुशल नेतृत्व क्षमता व दृढ़ संकल्प का धनी व्यक्ति बताया. मुख्य अतिथि परिषद के क्षेत्रीय मंत्री डॉ एसएन पटेल ने कहा कि डॉ सूरज प्रकाश कुशल नेतृत्व क्षमता व दृढ़ संकल्प के धनी थे.
उनका लक्ष्य युवाओं को संस्कारित बनाने का था. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के सदस्य व आर्य समाज के प्रधान राजीव रंजन आर्य ने की. संचालन आर्य समाज के मंत्री डॉ महेश चंद्र प्रसाद व वरीय सदस्य बीके उप्पल ने किया. प्रो राजनारायण राय, राज किशोर उप्पल, वेद प्रकाश अग्रवाल, राम स्वार्थ साह, प्रणव भूषण, जयचंद्र झा, रामबाबू साह, समरजीत कुमार, रामरत्न जायसवाल, संजय कुमार गुप्ता, भागवत प्रसाद आर्य, डॉ स्वदेश कुमार, शांतनु कुमार, विजय कुमार गुप्ता आदि ने भी विचार व्यक्त किये. मनोज कुमार चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने किया शपथ ग्रहण : समारोह के दूसरे सत्र में परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण हुआ. इसमें अध्यक्ष विजय कुमार ओझा, उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, सचिव सुशीला सिन्हा सुकन्या व वित्त सचिव सुधीर कुमार ने दायित्व ग्रहण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement