घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानेदार केपी सिंह दल-बल के साथ पहुंच गये. मामले की गंभीरता को देखते हुए मिठनपुरा और सिकंदरपुर ओपी पुलिस भी पहुंच गयी. सामाजिक कार्यकर्ता लालबाबू और थानेदार केपी सिंह के समझाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए. मृतक बच्ची के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत मुआवजा 20 हजार रुपये देने के बाद लोग शांत हुए. इसके बाद देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया.
Advertisement
प्रसाद ले रही बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत
मुजफ्फरपुर : नगर थाने के लकड़ीढाही दुर्गास्थान चौक के पास ट्रैक्टर से कुचल कर तीन वर्षीया बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर व वाहन मालिक मदन पासवान की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद सड़क को जाम कर आगजनी की. सूचना मिलते ही मौके पर […]
मुजफ्फरपुर : नगर थाने के लकड़ीढाही दुर्गास्थान चौक के पास ट्रैक्टर से कुचल कर तीन वर्षीया बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर व वाहन मालिक मदन पासवान की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद सड़क को जाम कर आगजनी की. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर थानेदार केपी सिंह और स्थानीय लोगों के समझाने पर दो घंटे बाद लोग शांत हुए. मृत बच्ची के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये मुआवजा दिया गया है. इस मामले में वाहनचालक कुंदन कुमार सहित चार लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मौके से ट्रैक्टर व वाहन मालिक की बाइक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रसाद ले रही थी पल्लवी
लकड़ीढाही मुहल्ला स्थित दुर्गा मंदिर में सोमवार की शाम करीब 7.30 बजे आरती हो रही थी. आरती में शामिल होने व प्रसाद ग्रहण करने के लिए मुहल्ले के शंभु महतो की तीन वर्षीया बच्ची पल्लवी अपने परिजनों के साथ पहुंची थी. इसी बीच मुहल्ले का ही कुंदन पासवान वहां अपने ट्रैक्टर को लेकर पहुंचा और बैक करने के दौरान वहां प्रसाद ले रही बच्च्ची पल्लवी को कुचल दिया. सिर कुचले जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना से आक्रोशित लोगों ने किया बवाल
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बवाल करना शुरू कर दिया. सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया. इसी बीच वहां ट्रैक्टर मालिक मदन पासवान अपने पुत्र पंकज और चुनन उर्फ कुणाल पासवान के साथ पहुंच गया और आक्रोशित लोगों पर धौंस जमाने लगा. इससे लोग और भी आक्रोशित हो गये. उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर सड़क को जाम कर दिया.
पहुंची कई थानों की पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement