मुजफ्फरपुर: नवरूणा कांड में मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के क्लिनिकल पैथोलौजी विभाग में नवरूणा के पिता अतुल्य चक्रवर्ती व मां मैत्री चक्रवर्ती का मेडिकल बोर्ड ने ब्लड सैंपल एकत्रित किया. इस दौरान सीबीआइ के एसपी राजीव रंजन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
ब्लड सैंपल के साथ-साथ 26 नवंबर 2012 को चक्रवर्ती लेन के नाले से मिले कंकाल को भी सील कर जांच के लिए सेंट्रल एफएसएल दिल्ली भेजा गया. देर शाम ब्लड व कंकाल के छह नमूने कोर्ट में प्रस्तुत किये गये. कोर्ट के आदेश पर सभी नमूनों को 24 घंटे के अंदर सीबीआइ ने सीएफएसएल विभाग को भेजी गयी.
इससे पहले मंगलवार को सीबीआइ की टीम नवरूणा के माता-पिता को लेकर एसकेएमसीएच पहुंची, जहां पांच सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने बंद कमरे में ब्लड सैंपल लिया. मेडिकल बोर्ड में एसकेएमसीएच की पैथोलॉजी हेड डॉ उषा सिन्हा, डॉ सुरेंद्र चौधरी,
डॉ विपिन कुमार व डॉ नागेंद्र प्रसाद सिंह शामिल थे. वहीं तकनीशियन टीम में केदार नाथ साह, राम विलास पंडित, अशोक व विनोद शामिल थे. सीबीआइ अधिकारी ने बताया, सैंपल को एकत्र कर सीएफएसएल जांच के लिए नई दिल्ली भेजा गया. 20 दिन के अंदर रिपोर्ट मिल जायेगी. इसके पूर्व सीबीआइ की छह सदस्यीय टीम नवरूणा के माता-पिता को लेकर सुबह 11 बजे एसकेएमसीएच पहुंची थी.