मुजफ्फरपुर: प्रभात सिनेमा रोड के पास साहू पोखर में मंगलवार को एक युवक ने कूद कर जान दे दी. पांच घंटे के अथक प्रयास के बाद उसके शव को बाहर निकाला जा सका. उसकी पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट निवासी छोटू सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. नदी में कूद कर जाने देने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है.
जानकारी के अनुसार, मालीघाट का छोटू सिंह पुरानी बाजार स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में नौकरी करता था. उसके पिता बीएमपी से रिटायर्ड दारोगा है. वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. मंगलवार को वह साहू पोखर में कूद गया. आसपास के लोगों का कहना था कि युवक आते ही पानी में छलांग लगा दी. सूचना मिलने पर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गये. इसी बीच नगर थाने के दारोगा रघुनाथ तिवारी मौके पर पहुंचे.
युवक के शव को बाहर निकालने के लिए पुलिस ने गोताखोर से संपर्क किया. लेकिन देर शाम तक वह नहीं पहुंच पाया. रात 8 बजे के आसपास स्थानीय लोगों ने ही किसी तरह शव को बाहर निकाला. पार्षद केपी पप्पू ने बताया कि डीएम से बात कर परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार की राशि दी गयी है. इधर, घटना का कारण स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है. पुलिस का कहना था कि जिस स्वर्ण व्यवसायी के यहां वह नौकरी करता था, वहां पैसा भी बकाया था. वही पूरे मामले में प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आया है, लेकिन पुष्टि नहीं हो पायी है.