मुजफ्फरपुर: चुनाव आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत इंदिरा आवास योजना में होने वाली बहाली के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है.
इसमें लेखापाल के 16, पर्यवेक्षक के 30 व आवास सहायक के 387 पदों के लिए सूची प्रकाशित की गयी है. ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में सूची चिपका दी गयी है.
उल्लेखनीय है कि ड्राफ्ट लिस्ट का प्रकाशन 19 फरवरी को किया गया था. इसकी काउंसेलिंग 27 जनवरी से दो फरवरी के बीच हुआ था. इसके बाद लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गयी. आचार संहिता लागू होने के बाद बहाली का मामला बीच में अटक गया. इस दौरान उम्मीदवार लगातार कार्यालय का दौड़ लगा रहे थे. विभागीय जानकारी के अनुसार, अंतिम सूची में चयनित उम्मीदवारों को जल्द ही नियुक्ति पत्र भेजा जायेगा.