मुजफ्फरपुर: मेंटेनेंस कार्य को लेकर रामदयालु भिखनपुर ग्रिड से बुधवार को पांच फीडरों को बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इसमें 33 केवीए ढोली, मोतीपुर, मड़वन, डेयरी व 11 केवीए कांटी फीडर शामिल हैं.
यह सभी फीडर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे. एमटीपीएस कांटी से रामदयालु ग्रिड में आने वाले 132 केवीए (एक लाख 32 हजार पावर) लाइन के तार को बदलने का काम चल रहा है. 132 केवीए तार के नीचे से 33 केवीए तार गुजरता है. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि ने इन फीडरों को बंद किया जा रहा है. ग्रिड सूत्रों की मानें तो अभी यह स्थिति मार्च माह के अंत तक रहेगी.
पश्चिमी इलाके में 20 दिन से बिजली संकट : पश्चिमी इलाके में पिछले 20 दिनों से बिजली संकट की स्थिति बनी हुई है. एमटीपीएस कांटी से रामदयालु ग्रिड में आने वाले 132 केवीए (एक लाख 32 हजार पावर) लाइन के तार को बदलने का काम चल रहा है. इसको लेकर पश्चिमी क्षेत्र के तीन-चार फीडर सुबह से शाम तक लगातार बंद रहते हैं. इसमें सबसे बड़ा 33 केवीए मोतीपुर फीडर है.
इसमें कांटी, मोतीपुर, साहेबगंज, केसरिया फीडर शामिल है. इसके अलावा मड़वन, डेयरी, भगवानपुर फीडर भी बंद रहता है. केवल मोतीपुर फीडर के अंदर तीन लाख से अधिक आबादी वाले इलाके में बिजली आपूर्ति होती है. एक तो पहले से ही ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की स्थिति सही नहीं रहती है. इधर, मेंटेनेंस कार्य को लेकर बिजली संकट लगातार जारी है.