19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू उम्मीदवार विजेंद्र का रोड शो

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को शहर में रोड शो किया. रोड शो छाता बाजार, गांधी चौक, गरीब नाथ मंदिर रौड, सोनरपट्टी, पुरानी बाजार चौक, साहु रोड, कल्याणी,हरिसभा चौक, कल्याणी चौक, मोतीझील, धर्मशाला चौक, इस्लामपुर रोड, सूतापट्टी , कंपनी बाग, सरैयागंज टावर, जवाहर लाल रोड, […]

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को शहर में रोड शो किया. रोड शो छाता बाजार, गांधी चौक, गरीब नाथ मंदिर रौड, सोनरपट्टी, पुरानी बाजार चौक, साहु रोड, कल्याणी,हरिसभा चौक, कल्याणी चौक, मोतीझील, धर्मशाला चौक, इस्लामपुर रोड, सूतापट्टी , कंपनी बाग, सरैयागंज टावर, जवाहर लाल रोड, अंडीगोला रोड होते हुए पंकज मार्केट में समाप्त हुआ. इस दौरान श्री चौधरी को कई स्थान पर अभिनंदन किया गया.

रोड शो विजेंद्र चौधरी के साथ जदयू जिलाध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा, पूर्व एमएलसी गणोश भारती, जदयू महानगर अध्यक्ष शब्बीर अहमद पप्पू ,नर्मदेश्वर प्रसाद सिंह, भगवान लाल महतो, अमर नाथ चंद्र वंशी, किरण देवी महतो, जदयू नेत्री संगीता सिंह, अख्तर अहमद खान, मेंहदी हसन, अमरीश कुमार, गणोश पटेल सहित काफी संख्या मे जदयू नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.

नहीं दिखे पुराने सहयोगी : जदयू के प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी के रोड शो के दौरान उनके कई पुराने सहयोगी नहीं दिखे. लोजपा से इस्तीफा देने के समय उनके विश्वस्त सहयोगी वसीउल हक रिजवी ने उनके साथ ही जदयू की सदस्यता ग्रहण की थी. बताया जाता है कि विजेंद्र के हर चुनाव में वे मुख्य सहयोगी सह प्रबंधक की भूमिका में नजर आते थे. लेकिन मंगलवार को उनकी उपस्थिति नहीं देख लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ था. हालांकि इस संबंध वसीउल हक रिजवी ने कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें