19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद को लेकर गुलजार हुआ बजार

बढ़ी रौनक. अलविदा की नमाज के बाद खरीदारी के लिए उमड़े लोग मुजफ्फरपुर : मुकद्दस रमजान में खुदा की इबादत में मशगूल रहनेवाले रोजेदार अब ईद की तैयारियों में जुट गये हैं. अलविदा की नमाज के बाद अब दिन भर लोग ईद की खरीदारी कर रहे हैं. त्योहार में एक-दो दिन रह जाने के कारण […]

बढ़ी रौनक. अलविदा की नमाज के बाद खरीदारी के लिए उमड़े लोग

मुजफ्फरपुर : मुकद्दस रमजान में खुदा की इबादत में मशगूल रहनेवाले रोजेदार अब ईद की तैयारियों में जुट गये हैं. अलविदा की नमाज के बाद अब दिन भर लोग ईद की खरीदारी कर रहे हैं. त्योहार में एक-दो दिन रह जाने के कारण बाजार में भीड़ बढ़ गयी है. तेज धूप के बावजूद लोग खरीदारी में जुटे हैं. पहले इफ्तार के बाद खरीदारी होती थी, अब सुबह से ही लोग परिवारों के साथ बाजार में पहुंच रहे हैं. खरीदारी को लेकर कंपनीबाग, मोतीझील, मेंहदी हसन चौक, इस्लामपुर सहित चौक-चौराहों पर सजी कपड़े, जूता-चप्पल, सेवइयां व शृंगार प्रसाधन की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. खरीदारी का यह सिलसिला सुबह से लेकर देर रात तक चल रहा है. मिलने-जुलने वाले लोगों को ईद की बधाई भी दी जा रही है.

कंपनीबाग में कुरता-पाजामा की खरीदारी करने आये मो. कमालउद्दीन ने बताया कि रमजान का आखिरी अशरा चल रहा है. ऐसे में दिन भर खुदा की इबादत में मशगूल रहते हैं. इसलिए इफ्तार के बाद परिवार के साथ खरीदारी करने पहुंचे हैं. यहीं खरीदारी कर रहे नईम अहमद ने बताया कि इस बार मंहगाई अधिक होने की वजह से ईद की खरीदारी जरूरत के हिसाब से ही की है.

लच्छा सेवइयों की विशेष मांग: ईद के लिए लच्छा सेवइयों की धूम मची है. लच्छा की कई वेराइटी लोगों को पसंद आ रही है. कंपनीबाग व मेंहदी हसन चौक पर लगे सेवई के स्टॉलों पर इन दिनों खूब भीड़ लग रही है. लोग अपनी पसंद के अनुसार सेवइयों की खरीदारी कर रहे हैं. कुछ लोगों को हाथ लच्छा पसंद आ रहा है, तो कुछ रूई सेवइयां पसंद कर रहे हैं. खुद के अलावा मेहमानों के स्वागत के लिए प्रत्येक परिवार अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी कर रहा है. सेवई विक्रेता मो सुलेमान कहते हैं कि सेवइयों की बिक्री तेज हुई है. लच्छा सेवइयों की विशेष डिमांड है.

आज तय हो जायेगी तिथि: ईद की तिथि का संशय आज समाप्त हो जायेगा. चांद अगर आज दिखा, तो ईद 26 को होगी. आज चांद नहीं देखे जाने पर ईद 27 को मनायी जायेगी. ईद के नमाज को लेकर सभी मसजिदों ने समय जारी कर दिया है. चांद के अनुसार ईद की तिथि में परिवर्तन होने पर भी नमाज का समय वही रहेगा. इसके समय में बदलाव नहीं होगा.

आज दिखा चांद, तो ईद सोमवार को, रोजेदारों के बीच उत्साह का माहौल

युवाओं को लुभा रहा कामदार कुरता

इस बार ईद के मौके पर कामदार कुरता युवाओं के बीच पसंद बन रहा है. इसके साथ चूड़ीदार पाजामा की भी खूब डिमांड है. इसके बाद दूसरे नंबर पर फैब्रिक कुरता पर जड़ी वर्क भी लोगों को खूब भा रहा है. बाजार में इन दिनों कुरतों की काफी वेराइटी लोगाें को आकर्षित कर रही है, जिसमें पटियाला व गोल कट कुरता की काफी मांग है. कामदार कुरतों की मांग बढ़ने के कारण कई दुकानों में विभिन्न वेराइटी के कुरते आउट ऑफ स्टॉक हो गये हैं. रेडिमेड कपड़ा व्यवसायी मो इश्तेयाक कहते हैं कि ईद में समय कम होने के कारण खरीदारी खूब हो रही है. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से लोग यहां आकर कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. महिलाओं में सलवार सूट के बाद साड़ी की भी खूब डिमांड है. चूड़ियों की बिक्री भी खूब हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें