27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब परीक्षा के 45 दिनों के अंदर रिजल्ट

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि अब परीक्षा के 45 दिन के अंदर हर हाल में रिजल्ट जारी कर देगा. विवि ने सत्र 2017-18 के लिए एकेडमिक कैलेंडर तैयार कर लिया है, जिसमें परीक्षा व रिजल्ट का कार्यक्रम तय किया गया है. कई दिनों की तैयारी के बाद बुधवार को कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव की […]

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि अब परीक्षा के 45 दिन के अंदर हर हाल में रिजल्ट जारी कर देगा. विवि ने सत्र 2017-18 के लिए एकेडमिक कैलेंडर तैयार कर लिया है, जिसमें परीक्षा व रिजल्ट का कार्यक्रम तय किया गया है. कई दिनों की तैयारी के बाद बुधवार को कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें सभी विभागों के डीन ने एकेडमिक कैलेंडर पर मुहर लगा दी. हालांकि सत्र विलंब होने के कारण इस साल भी स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम लागू नहीं किया जा सका, जबकि यूजीसी पिछले कई सालों से इसे लागू करने के लिए दबाव बना रहा है.


एकेडमिक कैलेंडर को लेकर शिक्षा विभाग व सरकार ने विवि पर काफी दबाव बनाया था. समय से एकेडमिक कैलेंडर नहीं मिलने पर सरकार ने विवि का अनुदान रोकने का भी संकेत दिया था. इसको लेकर एक सप्ताह से विवि में काफी हलचल की स्थिति रही. बैठक में इसको अंतिम रूप देने के साथ ही राजभवन व सरकार को भी भेज दिया गया. एकेडमिक कैलेंडर में सत्र नियमित करने के लिए परीक्षा व रिजल्ट पर विशेष ध्यान दिया गया है. जुलाई से परीक्षाओं का दौर शुरू हो रहा है. हर हाल में 45 दिन में रिजल्ट जारी किया जाना है. इसके लिए कॉपियों की जांच विवि में ही होगी. एकेडमिक कैलेंडर में स्नातक के तीनों पार्ट, पीजी के चारों सेमेस्टर, वोकेशनल के दर्जनभर से अधिक कोर्स, लॉ, बीएचएमएस, आयुर्वेद, यूनानी सहित अन्य परीक्षाओं को शामिल किया गया है.

बैठक में कुलसचिव डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, डीएसडब्लू डॉ सदानंद सिंह, डॉ विजेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ रेवती रमण, डॉ एआर खान, प्रभारी परीक्षा नियंत्रक उमाशंकर दास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें