24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व योग दिवस पर योगमय रहा शहर

मुजफ्फरपुर: विश्व याेग दिवस पर बुधवार को शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक संस्थाओं की ओर से योग शिविर लगाया गया. पतंजलि याेग समिति, युवा भारत, किसान सेवा समिति ने संयुक्त रूप से जिला स्कूल परिसर में योग दिवस मनाया. इस मौके पर स्वामी रामदेव के संकल्प को पूरा करने के लिए स्थायी केंद्र […]

मुजफ्फरपुर: विश्व याेग दिवस पर बुधवार को शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक संस्थाओं की ओर से योग शिविर लगाया गया. पतंजलि याेग समिति, युवा भारत, किसान सेवा समिति ने संयुक्त रूप से जिला स्कूल परिसर में योग दिवस मनाया. इस मौके पर स्वामी रामदेव के संकल्प को पूरा करने के लिए स्थायी केंद्र चलाने का फैसला लिया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अनिता वर्मा, सुशील कुमार, किशोर भारती, कुमार तुलस्यान, सुमित्रा बहन ने दीप जला कर किया. इसके बाद लेागों को योगाभ्यास कराया गया. आयोजन में मंडल प्रभारी सुधीर कुमार, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव सहित एक दर्जन योग शिक्षक मौजूद थे.
योग भारतीय संस्कृति की देन
नेहरु युवा केंद्र की अेार से एमएसकेबी कॉलेज में योग शिविर लगा कर लोगों को योग कराया गया. इस मौके पर नगर विधायक सुरेश शर्मा, बेबी कुमारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. योगाभ्यास के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष रामसूरत राय के नेतृत्व में जिला युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, सांसद रमा देवी, विधायक सुरेश शर्मा, बेबी कुमारी, पूर्व विधायक वीणा देवी ने स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर माल्यार्पण किया. स्वागत व विषय प्रवेश केंद्र के रवींद्रनाथ पांडेय ने कराया. एमपी साइंस कॉलेज के एनएसएस की ओर से योग शिविर लगाया गया. इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में काफी लोगों ने योग का अभ्यास किया. मुख्य अतिथि डॉ अश्विनी कुमार अशरफ थे.
गोला रोड श्रीराम भजन योगाश्रम में योग शिविर लगाया गया. शुरुआत में समाजेसवी केदारनाथ प्रसाद ने योग पर प्रकाश डाला. इसके बाद प्रो विभा कुमारी, वीणा देवी व प्रो रमाकांत ने लोगों को योग का अभ्यास कराया. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में याेगासन शिविर लगाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अन्नू बहन, त्रिलोकी प्रसाद वर्मा, भारत भूषण, एचएल गुप्ता, राधेश्याम चौधरी व नारायण सिंह ने दीप जला कर किया. इसके बाद पद्मा बहन ने यहां आये लोगों को अभ्यास कराया. संचालन बीके भास्कर व धन्यवाद ज्ञापन डॉ फणीशचंद्र ने किया. इस मौके पर डीआइजी डॉ अरुण कुमार, डॉ जनार्दन, रंजीत कुमार, आशुतोष महर्षि सहित अतिथि मौजूद थे.
करें योग रहें निरोग का संदेश
नीतीश्वर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में योग शिविर का उद्घाटन निदेशक डॉ बसंत कुमार, प्राचार्य डॉ गणेश प्रसाद, अस्पताल अधीक्षक डॉ आलोक चंद्रा सिंह व राज नर्सिंग होम की प्राचार्या रामपुकारी देवी ने दीप जला कर किया. निदेशक बसंत कुमार ने कहा कि आयुर्वेद व योग एक दूसरे के पूरक हैं. इस मौके पर योगाचार्य डॉ गिररिराज भट्टाराई ने व्रजासन, मयूरासन, गोमुखासन जैसे कई अभ्यास कराया. लोगाें को करे योग रहे निरोग का संदेश दिया गया. इस मौके पर डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी, डॉ अरुण शर्मा, डॉ रुद्रमणि दीपक, रवींद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. इंडियन रेड क्रास सोसाइटी में योग शिविर लगाया गया. जिसका उद्घाटन बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने दीप जला कर किया.

शिविर का संचालन सत्यानंद याग साधना के विजय कुमार ने किया. इस मौके पर सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह, डॉ बीबी ठाकुर, डॉ डीएन सिंह, राजनारायण राय, शंभु नाथ चौबे, शशिकांत तिवारी, वीपी शाही सहित अन्य लोग मौजूद थे. भारत स्काउट और गाइड की ओर से सिकंदरपुर के स्काउट मैदान में योग शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर डॉ जीवन उपाध्याय ने स्काउटों को नियमित रूप से योग करने की सलाह दी. संचालन राम भरोस पंडित ने किया. कार्यक्रम में सचिव दिलीप कुमार, कृष्णा कुमार, गोलू कुमार, सूर्यकांत झा सहित अन्य लोग मौजूद थे. आरबीटीएस होमियो मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य प्रोबीएनएस भारती के नेतृत्व में कर्मचारियों व छात्रों ने योग शिविर में शामिल होकर विभिन्न आसनों को किया.

योग करा कर दिये स्वस्थ रहने के टिप्स. कलर्स एकेडमी की अेार से एकेडमी प्रांगण में निशुल्क योग शिविर आयोजित किया गया. इस मौके पर उन्हें योग करा कर स्वस्स्थ रहने के टिप्स दिये गये. संस्था के निदेशक पारितोष कुमार किरण के नेतृत्व में बच्चों ने पांच आसन सीखे. भारत विकास परिषद् की ओर से मारवाड़ी उच्च विद्यालय में योग शिविर लगाया गया. यहां जय प्रकाश चौधरी, किशोरी के सानिध्य में लोगों ने योग किया. कार्यक्रम में प्राचार्य आनंद द्विवेदी, अरुण पांडे, भारती पांडेय सहित अन्य लोगों की भूमिका रही. नवयुवक समिति के सभागार में योग दिवस मनाया गया. आयुर्वेदाचार्य पं.नागेंद्र नाथ ओझा ने लोगों को योग के गुर बताये. शहर के आयुष चिकित्सकों ने आमगोला स्स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में याग का अभ्यास किया. जिलाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार व डॉ दीपक सिद्धार्थ ने चिकित्सकों को अभ्यास कराया. इस मौके पर डॉ जेपी रंजन, डॉ बलराम प्रसाद, डॉ मुरारी मिश्रा, डॉ राम संयोग कुमार सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे. राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ने बजरंगपुरम स्स्थित परमहंस प्रेम पब्लिक स्कूल में योग शिविर का आयोजन किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि रामप्रवेश पुरी ने कहा कि योग के फायदे बताये.
इस मौके पर जितेंद्र कुमार सुमन, डॉ अर्चना सिंह, मुन्ना सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से गायघाट के बाघाखल स्थित गांधी आश्रम में योग प्रशिक्षण दिया गया. संयोजक कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने लोगों को अनेक आसनों का अभ्यास कराया. इस मौके पर डॉ रामाकांत सिंह, रामविनोद सिंह, कृष्णानंद सिंह, रामविनोद पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे.
याेग में बसती है लोगों की आत्मा
नागरिक मोर्चा की ओर से शहीद स्मारक के समीप योग शिविर लगा कर लोगों को योग का अभ्यास कराया गया. महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में दो घंटे तक योग कराया गया. इस मौके पर डॉ हरिकिशोर प्रसाद सिंह, केशव कुमार, महेंद प्रसाद श्रीवास्तव, आलोक अभिषेक, कुंदन कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. श्यामनंदन सिंह महाविद्यालय के एनएसएस की ओर से जिला स्कूल में योग शिविर लगाया गया. इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रकाश कुमार के नेतृत्व में लोगों ने योग किया. पथ परिवर्तन संस्स्था की ओर से भगवानपुर स्स्थित कार्यालय कैंपस में शिविर लगाया गया. अध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता, दीपक, सुशील कुमार, शंभु ठाकुर सहित अन्य लोगों ने योग का प्रशिक्षण दिया. मारवाड़ी उच्च विद्यालय में 2 बिहार बटालियन एनसीसी की ओर से शिविर लगाया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य व आर्थोपेडिक सर्जन डॉ संजय श्रीवास्तव ने लोगों को योग के बारे में बताया व अभ्यास कराया. कार्यक्रम में राकेश कुमार, जितेंद्र, विनोद कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.

रामेश्वर सिंह कॉलेज में एनएसएस की ओर से योग शिविर लगाया गया. इस मौके पर लोगों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया. इस मौके पर डॉ रजनी रंजन, शिल्पी शिवानी, बलभद्र कुमार चक्रपाणि, राकेश कुमार, सरिता कुमारी सहित काफी लोग मौजूद थे. धर्म समाज संस्कृति महाविद्यालय में भी योग शिविर लगा कर छात्रों को योग का अभ्यास कराया गया. इस मौके पर डॉ अश्विनी कुमार, अंजली कुमारी, रानी कुमारी सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थीं. उधर चंद्रशील विद्यापीठ में योग शिविर लगा कर छात्रों को योग के बारे में बताया गया. साथ ही अभ्यास भी कराया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य यूके पोद्दार ने की. इस मौके पर योग गुरु वीरेंद्र कुमार व लक्ष्मी कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थीं. गुरु रवींद्र कुमार ने कहा कि योग जल की तरह उपयोगी है. कोई ऐसा रोग नहीं है, जिसका निदान योग से संभव नहीं है.

छात्राें को कराया गया योग का अभ्यास
झपहां के आरपीएस पब्लिक स्कूल में योग शिविर लगा कर लोगों को योग की शिक्षा दी गयी. शिक्षक प्रकाश कुमार ने योग का अभ्यास कराया. इस मौके पर निदेशक राकेश कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. तुर्की के श्लोका विरला स्कूल में योग शिविर लगाया गया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं को योग के कई आसन कराये गये. निर्देशिका अर्पणा सिन्हा व रॉबिन रंगकर्मी ने कहा कि योग शरीर के लिए बहुत लाभदायक है. उधर रामकृ़ष्ष्ण मिशन में योग शिविर लगा कर लोगों को अभ्यास कराया गया. सचिव स्वामी भावात्मानंद के निर्देशन में योग के महत्व पर भी चर्चा की गयी. डीएवी मालीघाट शाखा में योग शिविर का आयोजन कर जन-जन को निरोग रखने की कामना की गयी. प्राचार्या जयश्री अशोकन ने छात्रों को योग के महत्व के बारे में बताया. इस मौके पर शिक्षकों व कर्मचारियों ने भी छात्रों के साथ योगासन किया. किड्जी ब्रह्मपुरा शाखा में योग शिविर लगा कर बच्चों को योग कराया गया. विद्यालय के एमडी अरुण सिंह व निदेशक डॉ रागिनी रानी के नेतृत्व में छात्रों ने योग किया. उधर एसएसबी में योग दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर अधिकारियों व जवानों ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया. साथ ही करो योग रहो निरोग का संकल्प भी लिया. इस मौके पर कार्मिक अधिकारी ओपी शर्मा ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में योग शिक्षक टिंकू साव, दीर्घ पूर्णानंद व कमल लोचन मुख्य रूप से योग के बारे में बताया.
……………………………………………………………….
केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने किया योग विज्ञापन की खबर
मुजफ्फरपुर . गन्नीपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में योग दिवस का आयोजन किया गया. प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने छात्रों को योग के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि योग से शरीर स्वस्थ रहता है. शिक्षिका विनेट ने योग से पूर्व शरीर को गतिशील करने के लिए गर्दन, भुजा, घुटना व शरीर के अन्य हिस्सों की गतिविधि करायी. शिक्षका रूपम कुमारी ने खड़े होकर किये जाने वाले विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया. इस मौके पर प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा, गया रजक, प्रभात कुमार, ललनकांत सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने योग का अभ्यास किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें