13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज तय होगी कालाजार उन्मूलन की कार्ययोजना

मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार ने कालाजार उन्मूलन के लिए दिसंबर, 2017 तक का लक्ष्य तैयार किया है. इसको पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन कार्ययोजना तैयार करने में जुटा है. गुरुवार की शाम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक होगी. इसमें कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम पर विशेष फोकस रहेगा. […]

मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार ने कालाजार उन्मूलन के लिए दिसंबर, 2017 तक का लक्ष्य तैयार किया है. इसको पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन कार्ययोजना तैयार करने में जुटा है. गुरुवार की शाम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक होगी. इसमें कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम पर विशेष फोकस रहेगा. विभागीय लोगों का कहना है कि दवा छिड़काव के लिए दो महीने का शेड्यूल तैयार किया जाना है. बैठक में मिले दिशा-निर्देशों के आधार पर ही आगे का कार्यक्रम तैयार किया जायेगा.
कालाजार उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही कई संस्थाएं भी काम कर रही हैं, जो सरकारी व्यवस्था के सहयोग में है. मार्च से मई तक गांवों में दवा छिड़काव का शेड्यूल तैयार किया गया था. इसमें 673 गांवों में छिड़काव का लक्ष्य रखा गया था. इनमें 668 गांवों में छिड़काव हो चुका है.
विभागीय लोगों का कहना है कि कालाजार की दवा का छिड़काव घर के अंदर किया जाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में घरवालों को छिड़काव के लिए तैयार करना काफी मुश्किल काम होता है. लोग आसानी से इसके लिए तैयार नहीं होते हैं. काफी मान-मनौव्वल के बाद ही छिड़काव हो पाता है. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में ही कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम की भी कार्ययोजना तैयार होगी. जो दिशा-निर्देश मिलेंगे, उसके आधार पर कार्यक्रम आगे बढ़ाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें