मुजफ्फरपुर: डाक सहायक पद पर नियुक्ति के लिए प्रधान डाक घर में सोमवार को ऑनलाइन आवेदन की फीस जमा करने आये छात्र-छात्रओं ने जम कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप था कि घंटों से लाइन में खड़े होने के बावजूद उनकी फीस जमा नहीं की जा रही है.
इससे आक्रोशित छात्रों ने जमा काउंटर को भी तोड़ दिया. सूचना मिलने पर सीनियर पोस्ट मास्टर ताराकांत राय व कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद छात्रों की फीस जमा करायी गयी. इसके बाद हंगामा शांत हुआ. डाक सहायक पद के जनरल कैटेगरी के लिए पांच सौ रुपये, महिला के लिए सौ रुपये व एससी एसएसटी के लिए सौ रुपये फीस निर्धारित किया गया है. इसके लिए प्रधान डाकघर में दो ही काउंटर बनाये गये हैं.
जानकारी के अनुसार, प्रधान डाकघर में सुबह दस बजे से ही डाक सहायक पद पर ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करने के लिए छात्र-छात्रओं की भीड़ जुटी थी. महज दो ही काउंटर होने के कारण छात्रों की भीड़ हजारों में पहुंच गयी. इसी बीच लिंक डाउन हो गया.
घंटों बाद लिंक आने के बाद यूपीएस खराब हो गया. घंटों तक लिंक फेल व उसके बाद यूपीएस खराब होने के बाद छात्र उग्र हो गये और हंगामा करना शुरू कर दिया. छात्रों का आरोप था कि काउंटर पर बैठे कर्मचारी जानबूझ कर फीस जमा नहीं करना चाहता है. जबकि इसकी अंतिम तिथि 27 मार्च तक ही है. किसी तरह यूपीएस को ठीक कराया गया व छात्रों से वार्ता कर तत्काल काउंटर से फीस जमा करवाना शुरू कराया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ.