13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस ने बाइक सवार को मारी ठोकर, बैरिया में हुआ बवाल

मुजफ्फरपुर: शहर के बैरिया गाेलंबर के समीप मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया. घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ठोकर मारने के बाद चालक तेजी से बस को भगाते हुए भगवानपुर की ओर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों […]

मुजफ्फरपुर: शहर के बैरिया गाेलंबर के समीप मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया. घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ठोकर मारने के बाद चालक तेजी से बस को भगाते हुए भगवानपुर की ओर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों जख्मी को इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भरती करवाया.

फिर सड़क पर उतर रांची जाने वाली एक निजी कंपनी के बस में तोड़फोड़ कर दी. बस को बीच सड़क पर खड़ी करके जाम कर दिया. इस दौरान कई राहगीरों से उपद्रवियों ने मारपीट भी की. घटना की सूचना गाड़ी मालिकों पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद ब्रह्मपुरा, अहियापुर और सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.

पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. घटना के एक घंटे बीत जाने के बाद आक्रोशित लोग टायर जलाकर पुलिस विरोधी नारे लगाने लगे. एक घंटा से अधिक एनएच जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. बवाल बढ़ता देख लोगों ने इसकी सूचना नगर डीएसपी आशीष आनंद को दी. सूचना मिलने के दस मिनट बाद नगर डीएसपी मौके पर पहुंच गये. उपद्रवियों को समझाने का प्रयास किये, तो वे मानने को तैयार नहीं थे. इससे आक्रोशित होकर उन्होंने उपद्रवियों को दौड़ा- दौड़ा कर पिटाई शुरू कर दिया. कुछ ही देर में सभी मौके से फरार हो गये. फिर एनएच पर परिचालन शुरू हुआ. दोनों जख्मी की पहचान अहियापुर थाने के गर्म चौक कोल्हुआ निवासी सुबोध पासवान और मुन्ना पासवान के रूप में की गयी है. दोनों कांटी रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित अपने बहन के घर से कोल्हुआ बाइक से लौट रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें