24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरैया से बच्चे का अपहरण, पांच लाख मांगी फिरौती

सरैया : थाना क्षेत्र के छितरी गांव से 12 साल के अमन का अपहरण कर लिया गया है. अपहर्ताओं ने फोन कर उसकी मां विभा सिंह ने पांच लाख रुपये फिरौती मांगी है. पैसे नहीं देने पर पुत्र की हत्या की धमकी मिली है . थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आइपीएस कांतेश मिश्रा मोबाइल नंबर के आधार […]

सरैया : थाना क्षेत्र के छितरी गांव से 12 साल के अमन का अपहरण कर लिया गया है. अपहर्ताओं ने फोन कर उसकी मां विभा सिंह ने पांच लाख रुपये फिरौती मांगी है. पैसे नहीं देने पर पुत्र की हत्या की धमकी मिली है . थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आइपीएस कांतेश मिश्रा मोबाइल नंबर के आधार पर मामले को सुलझाने में जुटे है. देर रात तक अपहर्ता की गिरफ्तारी को वैशाली व मुजफ्फरपुर में छापेमारी की जा रही थी.
विजय सिंह असम में ट्रक चलाते हैं. गांव में उनकी पत्नी विभा देवी अपने दोनों पुत्र अंकित व अमन कुमार के साथ रहती है.

शनिवार शाम छह बजे घर का सामान लेने वह छितरी बाजार गयी थी. घर लौट कर आयी, तो अमन नहीं था. काफी खोजबीन के बाद वह नहीं मिला. इसी दौरान उनके मोबाइल नम्बर 8207523336 पर किसी का फोन आया .उसने बोला कि तुम्हारा बेटा मेरे कब्जे में है. पांच लाख फिरौती की मांग की. रविवार की दोपहर 12 बजे उसी फोन से कॉल कर बेटे से बात करा कर फिरौती मांगी. इधर, छानबीन में पता चला कि अपहृत अमन के घर के सामने दीनानाथ सिंह का मकान है.

दीनानाथ सिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते है.घर पर उनका परिवार रहता है.अपहर्ता उनका परिचित बताया जाता है. पुलिस को छानबीन में पता चला कि दीनानाथ सिंह एक श्राद्धकर्म में चले गये थे. इसी दौरान अपहर्ता पुनः छितरी पहुंचा. दीनानाथ सिंह का कुटुंब जानकर अंकित-अमन के यहां अपहरणकर्ता उनका संबंधी बता कर एक रात रुका भी था. तीन दिन तक साथ रहने पर अपहर्ता व अमन की जान पहचान हो गयी. उसके पिता असम में ट्रक चलाते हैं. घर पर दो पुत्रों के साथ उनकी पत्नी रहती है. सोमवार की शाम अमन कुछ सामान लेने छितरी चौक गया.परंतु बहुत देर तक नहीं आने पर परिजनों को शंका हुई व खोजने लगे.खोजने के क्रम में ही रात्रि में अमन की मां के फोन पर अपहरण करनेवाले का काल आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें