चंडिहा गांव की मसजिद में मौलाना ने फरमाया
Advertisement
गरीब व जरूरतमंदों के बीच हमदर्दी का महीना
चंडिहा गांव की मसजिद में मौलाना ने फरमाया औराई : माह-ए-रमजान को नेकियों का मौसम-ए-बहार (बसंत) कहा गया है. इस महीने में मुसलिम समाज के लोग अल्लाह की इबादत करते हैं. अपने परवर दीगार को खुश करने के लिए अकीदतमंदों को कुरान की तिलावत कसरत से करनी चाहिये. ये बातें चंडिहा गांव के मसजिद में […]
औराई : माह-ए-रमजान को नेकियों का मौसम-ए-बहार (बसंत) कहा गया है. इस महीने में मुसलिम समाज के लोग अल्लाह की इबादत करते हैं. अपने परवर दीगार को खुश करने के लिए अकीदतमंदों को कुरान की तिलावत कसरत से करनी चाहिये. ये बातें चंडिहा गांव के मसजिद में मौलाना महबूब रजा फैजी ने गुरुवार को उपस्थित रोजेदारों से कही. उन्होंने कहा कि यह महीना समाज के गरीब व जरूरतमंद बंदों के साथ हमदर्दी का है. इस माह में रोजेदार को इफ्तार करानेवाले के गुनाह माफ हो जाते हैं. यह महीना मुस्तहिक लोगों की मदद करने का महीना है. रमजान के तअल्लुक से हमें बेशुमार हदीसें मिलती हैं व हम पढ़ते और सुनते रहते हैं.
गरीब चाहे वह अन्य धर्म के क्यों न हो, उनकी मदद करने की शिक्षा दी गयी है. दूसरों के काम आना भी एक इबादत समझी जाती है. जकात, सदका, फित्रा, खैर खैरात, गरीबों की मदद, दोस्त अहबाब में जो जरूरतमंद हैं, उनकी मदद करना जरूरी समझा जाता है. अपनी जरूरत को कम करना व दूसरों की जरूरत पूरा करना अपने गुनाहों को कम व नेकियों को ज्यादा कर देता है.
मोहम्मद ने फरमाया है जो शख्स नमाज के रोजे ईमान व एहतेसाब (अपने जायजे के साथ) रखे, उसके पिछले गुनाह माफ कर दिये जायेंगे. रोजा हमें जब्ते नफ्स (खुद पर काबू रखने) की तरबीयत देता है.
इफ्तार पार्टी में शामिल हुए विधायक : औराई. राजखंड दक्षिणी पंचायत के कोकिलवारा गांव में रविवार को राजद कार्यकर्ता मो अंजार की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय विधायक डाॅ सुरेंद्र कुमार, राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो एजाज, राजद नेता मुरारी यादव, पंसस पति अमित यादव, अशर्फी यादव समेत बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए. इफ्तार के बाद राज्य व देश में अमन व विकास की दुआ की गयी.
ऑटो संघ की ओर से दावत-ए-इफ्तार : मुजफ्फरपुर. ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ की ओर से रविवार को बैरिया स्थित संघ कार्यालय में दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें डिप्टी मेयर मान मर्दन शुक्ला, पार्षद नंद प्रसाद साह, मोटर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, डॉ धीरेंद्र कुमार सहित कई लोगों ने भाग लिया. संघ अध्यक्ष एआर अन्नू व महासचिव मो इलियास इलू ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी संघ की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.
जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया. मौके पर पप्पू झा, सोनू सहित कई अन्य शामिल थे.
माफ हो जाते हैं रोजेदारों को इफ्तार करानेवालों के गुनाह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement