मुजफ्फरपुर : अपराधियों के गोली से जख्मी दवा व्यवसायी सुजीत कुमार पर गोलीबारी मामले में पुलिस की शक की सूई स्थानीय गिरोह की ओर घूम गयी है. सीसीटीवी फुटेज में दिखे अपराधियों के हुलिये के आधार पर पुलिस ने शनिवार को कच्ची- पक्की और माधोपुर में छापेमारी की. इस दौरान दो संदिग्ध को हिरासत में […]
मुजफ्फरपुर : अपराधियों के गोली से जख्मी दवा व्यवसायी सुजीत कुमार पर गोलीबारी मामले में पुलिस की शक की सूई स्थानीय गिरोह की ओर घूम गयी है. सीसीटीवी फुटेज में दिखे अपराधियों के हुलिये के आधार पर पुलिस ने शनिवार को कच्ची- पक्की और माधोपुर में छापेमारी की. इस दौरान दो संदिग्ध को हिरासत में ले लिया. उनको थाने पर लाकर पूछताछ की जा रहीं है. शनिवार को ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह महेश बाबू चाैक स्थित दवा दुकान पर जाकर मामले की जांच की.
स्थानीय दुकानदारों से भी पूछताछ की. फुटेज में दिखे अपराधियों का स्केच तैयार किया जा रहा है. स्केच पूरी होने के बाद उसे जारी कर दिया जायेगा.
इधर, घटना के चार दिन बाद जख्मी कारोबारी के भाई सुनील कुमार के बयान पर ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में सुनील कुमार ने बताया कि 14 जून की रात करीब ग्यारह बजे वह महेश बाबू चौक स्थित आवास पर था. इस बीच एक 12 साल का लड़का दौड़ते हुए उसके घर पर आ धमका और बोला कि उसके भाई को किसी ने गोली मार दी है. वह जख्मी हालत में दुकान में ही पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही वह दौड़ते हुए अपने भतीजा संजु के साथ दुकान पर पहुंचा, तो उसका भाई सुजीत खून से लथपथ काउंटर पर पड़ा हुआ था. उसको लाद कर इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल ले गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया.
सादपुरा बवाल मामले में प्राथमिकी. मुजफ्फरपुर. सादपुरा गुमटी के समीप शुक्रवार को ऑटो पलटने के बाद यात्री की मौत के बाद हुए बवाल मामले में मृतक के चाचा हरिश्चंद्र राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. मामले की जांच की जिम्मेवारी दारोगा राम विजय सिंह को दिया गया है. पुलिस शनिवार को ऑटो के मालिक व चालक का पता लगाने के लिए ऑटो के नंबर को लेकर डीटीओ कार्यालय भेज दिया है. साथ ही ऑटो में आग लगाने वाले उपद्रवियों की पहचान फुटेज से की जा रही है.