मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर स्थित नगर निगम के अंचल संख्या आठ कार्यालय पर शनिवार की दोपहर डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने सफाई कर्मचारी व उनके प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान वे सफाईकर्मियों की समस्या से रू-ब-रू हुए. करीब बीस मिनट तक समस्या सुनने के बाद उन्होंने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वे ईमानदारी से शहर की सफाई करें. उनकी समस्या का समाधान कराने की जिम्मेदारी डिप्टी मेयर की होगी. इस दौरान कर्मियों ने डिप्टी मेयर के समक्ष अपनी चार समस्याएं रखीं. कहा, उनके पास कोई पहचान पत्र व ड्रेस कोड नहीं है. गली-मोहल्ले में जब सफाई के लिए जाते हैं,
तो उन्हें पहचान पत्र व ड्रेस नहीं हाेने से परेशानी होती है. प्रत्येक दिन सुबह व दोपहर में अंचल कार्यालय पर हाजिरी बनाने के लिए आना होता है, लेकिन यहां शौचालय व पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. उनलोगों को नियमित वेतन भी नहीं मिलता. इस पर डिप्टी मेयर ने कहा कि वे नगर आयुक्त को लिखित रूप से इन सभी समस्या का समाधान का निर्देश देंगे. मौके पर वार्ड सात की पार्षद सुषमा देवी, वार्ड आठ की शशि देवी, वार्ड नौ के ऐनामुल हक, वार्ड दस के अभिमन्यु कुमार व वार्ड 27 के पार्षद अजय कुमार ओझा के अलावा अंचल आठ के इंस्पेक्टर मदन सिंह, सफाई इंचार्ज अमरेंद्र कुमार सिन्हा, कौशल किशोर, जलकार्य अधीक्षक केके सिंह समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे.