23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पान बेचनेवाले ने बेटे को बनाया ”साहब”

मीनापुर : आठ साल से दिल्ली में मेट्रो ट्रेन का स्टेशन कंट्रोलर है अनिल नि:शक्त पिता ने गरीबी से लड़ पूरा किया बेटे का अरमान अभी चलाते हैं दुकान, तीन बेटों को भी दे रहे अच्छी शिक्षा गरीबी व विकलांगता से लड़कर शिवशंकर सहनी ने बेटे को साहब बना दिया. आज उनका बेटा बीटेक करने […]

मीनापुर : आठ साल से दिल्ली में मेट्रो ट्रेन का स्टेशन कंट्रोलर है अनिल

नि:शक्त पिता ने गरीबी से लड़ पूरा किया बेटे का अरमान
अभी चलाते हैं दुकान, तीन बेटों को भी दे रहे अच्छी शिक्षा
गरीबी व विकलांगता से लड़कर शिवशंकर सहनी ने बेटे को साहब बना दिया. आज उनका बेटा बीटेक करने के बाद दिल्ली मेट्रो में स्टेशन कंट्रोलर के पद पर तैनात है. बरसों पहले हादसे में एक पैर गंवा चुके शिवशंकर अभी भी पान की दुकान पर बैठते हैं. तीन अन्य बेटों को भी अच्छी शिक्षा दे रहे हैं, जिससे वे भी आगे चलकर उनका मान बढ़ायें.
मीनापुर : प्रखंड के चांदपरना गांव के बंकुल टोला निवासी शिवशंकर सहनी युवा अवस्था में ही बाहर नौकरी करने गये थे. वहीं ट्रक के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गये. एक पैर कटवाना पड़ा. तब से गांव आकर पान की दुकान चलाने लगे. बैशाखी के बगैर एक कदम भी नहीं चल पाते.
हालांकि आर्थिक तंगी के बावजूद बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होने दी. बड़ा बेटा अनिल 12 जनवरी 2009 दिल्ली मेट्रो में जहांगीरपुर स्टेशन पर कंट्रोलर सह ट्रेन ऑपरेटर के पद पर तैनात है. अनिल ने तीसरी कक्षा तक प्रभात तारा स्कूल में पढ़ाई की, इसके बाद पिता की मजबूरी के कारण गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने लगा.
बीटेक करने के बाद 2008 में उसका सेलेक्शन रेलवे में हुआ. अनिल से छोटा मनोज कुमार इलेक्निट्रॉनिक्स से एमए कर रहा है. वह दुकान के साथ खेती में भी पिता का सहयोग करता है. तीसरा रविंद्र बीटेक करके जनरल कंपटीशन की तैयारी कर रहा है. सबसे छोटा भाई अरविंद आरपीएस में पढ़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें