मुजफ्फरपुरः शहर की 90 फीसदी एटीएम रविवार को कैश शॉट आउट रहा. इससे ग्राहकों को काफी परेशानी हुई. ग्राहक पैसे की निकासी के लिए एक से दूसरे एटीएम पर भटकते रहे. पिछले तीन माह से शहर की एटीएम की स्थिति खराब है. कारण, करेंसी की कमी बताया जा रहा है.
जिले में विभिन्न बैंकों की करीब 200 एटीएम है. एसबीआइ की 120 एटीएम है, जबकि राशि गबन मामले के बाद से एसबीआइ की 44 एटीएम में कैश लोडिंग बंद है. वहीं, पिछले एक सप्ताह से करेंसी (नये नोट) की कमी होने के कारण एटीएम की हालत बहुत खस्ता है. इससे अधिकांश एटीएम में क्षमता के हिसाब से कैश लोड नहीं हो पा रहा है. यह स्थिति पिछले एक सप्ताह से है.
शनिवार को बिहार दिवस की छुट्टी थी. इससे एसबीआइ को छोड़ किसी अन्य बैंकों की एटीएम में कैश लोड नहीं हो सका.
नोटों की कमी बड़ी समस्या
एटीएम में नोट डालने से पूर्व नोट को शॉटिंग मशीन से छांटा जाता है. नोट इतने पुराने हो गये है कि उसकी शॉटिंग सही से नहीं हो पा रही है. एसबीआइ रेडक्रॉस स्थित करेंसी चेस्ट व करेंसी एडमिस्ट्रेशन सेल ने जवाब दे दिया है. एसबीआइ रेडक्रॉस मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक ने आरबीआइ को नये नोटों के लिखा है. अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह तक नये नोटों की आने की संभावना है.