पुलिस तीन कोण से पूरे मामले को सुलझाने में जुटी है. अब तक की छानबीन के बाद पुलिस का कहना है कि सुपारी किलर के माध्यम से किसी करीबी ने सुजीत की हत्या की साजिश रची थी. मोबाइल से सुराग हाथ लगने की संभावना है. फायरिंग करने वाले दोनों अपराधी पहचान छिपाने के लिए मुंह ढंक रखा था. इधर, पटना के एक निजी अस्पताल में भरती सुजीत की हालत में सुधार नहीं होने के कारण शुक्रवार को भी पुलिस बयान दर्ज नहीं कर पायी. शनिवार को हालत में सुधार होने के बाद सुजीत अपना बयान दर्ज करायेंगे.
Advertisement
दवा कारोबारी पर फायरिंग में करीबी पर शक, हमलावरों का स्केच जारी
मुजफ्फरपुर : दवा व्यवसायी सुजीत कुमार की हत्या साजिश में किसी करीबी का हाथ होने का अंदेशा है. शुक्रवार को नगर डीएसपी आशीष आनंद दवा दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. फुटेज में दोनों अपराधी मुंह बांधे हुए दुकान के अंदर आते ही फायरिंग करते दिखे है. उनके गल्ले में रखी रकम सुरक्षित […]
मुजफ्फरपुर : दवा व्यवसायी सुजीत कुमार की हत्या साजिश में किसी करीबी का हाथ होने का अंदेशा है. शुक्रवार को नगर डीएसपी आशीष आनंद दवा दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. फुटेज में दोनों अपराधी मुंह बांधे हुए दुकान के अंदर आते ही फायरिंग करते दिखे है. उनके गल्ले में रखी रकम सुरक्षित मिली है.
नगर डीएसपी ने बताया कि अपराधी लूटपाट के नीयत से नहीं, बल्कि हत्या के नीयत से गोली चलायी.अपराधियों का स्केच तैयार किया गया है. दोनों की पहचान की जा रही है.
बता दें कि बुधवार की रात अपराधियों ने दवा व्यवसायी सुजीत कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. पुलिस ने मौके से पांच खोखा बरामद किया था. जख्मी हालत में सुजीत को बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया गया था. बाद में उसकी स्थिति गंभीर होने के बाद पटना रेफर कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement