मुजफ्फरपुर : किसानों की समस्याओं को भाकपा माले ने गुरुवार को प्रतिवाद मार्च निकाला और कल्याणी चौक पर पीएम का पुतला फूंका. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सत्ता पाने के लिए चुनावी घोषणा पत्र में किसानों से किये गये बड़े-बड़े वादों से केंद्र व राज्यों की भाजपा सरकार पलट गयी. किसानों से किये गये कर्ज माफी,
न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के बदले मंदसौर से लेकर सभी जगहों पर किसानों पर गोलियां चल रही हैं. किसानों की समस्याओं को सुलझाने के बजाये भाजपा नेता अनशन कर राजनीति चमका रहे हैं. बड़े बनियों का कर्ज माफ कर सरकार किसानों पर गोली चलवा रही है.