मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के राजापुनास गांव में चोरी का ढोलना बेचने के दौरान दो युवकों को रंगेहाथ लोगों ने दबोच लिया. इसके बाद मौके पर ही उसकी पिटाई कर दी. अहियापुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत राजापुुनास गांव निवासी धनराज सहनी ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि उसके घर से मंगलवार की रात ताला काट कर उसके घर चोरी हुई. घर में पेटी का ताला तोड़ कर सोने के जेवरात व 97 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली गई.
बुधवार को राजा पुनास गांव में एक चाय दुकान पर एक युवक ढोलना बेच रहा था. कोई ग्राहक ढोलना खरीदने को तैयार नहीं हुआ. जानकारी होने पर जब वह चाय दुकान पर पहुंचा तो ढोलना की पहचान कर लिया. फिर दोनों को दबोच लिया गया. दोनों की पहचान छोटी कोठिया गांव निवासी रवि कुमार, देेवलाल सहनी के रूप में हुई है. अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि दोनों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.