23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिकी के खिलाफ नगर थाना पर प्रदर्शन

प्राथमिकी के खिलाफ केवाईएसएस ने जताया विरोध मुजफ्फरपुर : भूमि माफियाओं के खिलाफ समाहरणालय गेट पर किये गये आंदोलन को लेकर हुए प्राथमिकी के खिलाफ बुधवार को केवाईएसएस ने नगर थाना पहुंच प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करते हुए मामले के निष्पक्ष जांच की मांग की. समाहरणालय परिसर में तैनात मजिस्ट्रेट के […]

प्राथमिकी के खिलाफ केवाईएसएस ने जताया विरोध

मुजफ्फरपुर : भूमि माफियाओं के खिलाफ समाहरणालय गेट पर किये गये आंदोलन को लेकर हुए प्राथमिकी के खिलाफ बुधवार को केवाईएसएस ने नगर थाना पहुंच प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करते हुए मामले के निष्पक्ष जांच की मांग की. समाहरणालय परिसर में तैनात मजिस्ट्रेट के आवेदन पर झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी को वापस लेने की मांग की. सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक हुए इस प्रदर्शन से वहां अफरातफरी मची रही.
गौरतलब हो कि 47 राष्ट्रीय राइफल के जवान रवि कुमार के अहियापुर स्थित आवास के रास्ते को कुछ भू माफिया ने मिलकर बंद कर दिया है. इसको लेकर रवि सहित उसके परिजनों ने जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक आवेदन दिया था. उक्त आवेदन पर
कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध केवाईएसएस के कार्यकर्ताओं ने अनय राज के नेतृत्व में सोमवार को समाहरणालय गेट पर
सीएम व डीएम के प्रतिमा पर जलाभिषेक किया.
इस दौरान सांप को भी अपने साथ लाया था. इसे लेकर वहां तैनात मजिस्ट्रेट ने केवाईएसएस के राष्ट्रीय संयोजक अनय राज, कांटी विकास संघर्ष मोर्चा के पिनाकी झा समेत 50 के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें