22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले में बीएमपी की महिला बटालियन लगेंगी

मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला की तैयारी शुरू हो गयी है. गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वरीय पदाधिकारी के अध्यक्षता में 18 कमेटी का गठन किया गया है. जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर श्रावणी मेला की तैयारी के लिए दिशा-निर्देश […]

मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला की तैयारी शुरू हो गयी है. गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वरीय पदाधिकारी के अध्यक्षता में 18 कमेटी का गठन किया गया है. जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर श्रावणी मेला की तैयारी के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है.

सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारी चल रही है. पर्याप्त पुलिस बल के साथ पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती होगी. पहली बार मेला में बीएमपी के महिला बटालियन की भी डयूटी लगायी जायेगी. सड़क, मेडिकल सुविधा, बिजली, कांवरिया के ठहराव, शौचालय व स्नानगार, सफाई, विधि व्यवस्था, बैरिकेडिंग, मुशहरी स्थित दूधनाथ मंदिर की व्यवस्था के लिए अलग – अलग टीम को जिम्मेवारी दी गयी है. गरीब नाथ धाम पहुंचने के मार्ग एनएच 77 व 102 का सर्वे एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी करेंगे.

इनके टीम में आरसीडी के कार्यपालक अभियंता, डूडा के कार्यपालक अभियंता, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता, परियोजना निदेशक एनएच शामिल हैं. शहर के प्रवेश स्थल रामदयालु नगर से बाबा गरीबनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए पथ तैयार कराने का काम आरसीडी वन के कार्यपालक अभियंता व नगर आयुक्त को दिया गया है. मॉनीटरिंग अपर समाहर्ता रंगनाथ चौधरी करेंगे. इसी तरह कांवरिया के ठहराव, शौचालय की व्यवस्था, सफाई, स्वास्थ्य सेवा, विधि व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष के लिए अधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी है.

शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक .मेला के दौरान शहर के यातायात व्यवस्था को ठीक रखने के लिए कांवरिया मार्ग को शनिवार शाम चार बजे से सोमवार दोपहर दो बजे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. हाजीपुर से मुजफ्फरपुर आनेवाले भारी वाहन का परिचालन शनिवार व रविवार को सुबह 6 बसे हाजीपुर से भाया लालगंज सरैया होकर होगा. इसके लिए वैशाली के डीएम व एसपी को को पत्राचार किया गया है. शनिवार व रविवार को रामयालु नगर की ओर से आने वाले वाहन का पार्किग आरडीएस काॅलेज में होगा. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. भगवानपुर व बैरिया से आनेवाले वाहन की पार्किग इमली चट्टी स्थित सरकारी बस पड़ाव में होगा. कोई वाहन सरैयागंज टावर की ओर नहीं जायेगा. सरैयागंज टावर से गांधी चौक, छाता बाजार चौक, मक्खन साह चौक एवं पुरानी बाजार चौक की ओर रिक्शा व चारपहिया वाहन के आने जाने पर रोक रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें