मीनापुर : मुस्तफागंज बाजार में 100 केवीए की जगह 63 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर देना बिजली विभाग के अधिकारियों को महंगा पड़ा. मंगलवार को आक्रोशित उपभोक्ताओं ने प्रखंड एस्सेल कार्यालय पर जिला पार्षद सीता कुमारी व वैश्य चेतना मंच के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन कुमार के नेतृत्व में तालाबंदी कर दी. मीनापुर विद्युत वितरण कक्ष में मौजूद एस्सेल कर्मियों को बंधक बनाकर हंगामा किया. आक्रोश को देख एस्सेलकर्मी संतोष मल्होत्रा ने वरीय पदाधिकारियों से बात कर मामले की जानकारी दी.
एस्सेल के पदाधिकारियों ने समस्या का निदान तुरंत करने का आश्वासन दिया. लेकिन लोग नहीं माने.लोगों का कहना था कि ट्रांसफाॅर्मर लगने के बाद ही तालाबंदी समाप्त की जायेगी. एस्सेल के पदाधिकारी ने मंगलवार शाम तक 100 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाने का आश्वासन दिया.