Advertisement
अघाेरिया बाजार पहुंची भटकी नाबालिग
मुजफ्फरपुर. काजीमुहम्मदपुर थाना के अघोरिया बाजार चौक पर शनिवार को एक नाबालिग लड़की भटकती मिली. बदहवासी में भटकती देख स्थानीय लोगों ने उसे अपने पास रख पुलिस को सूचना दी. पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह बगहा पुलिस जिला के लौड़िया थाना के बगही गांव की मुशर्रफ जहां है. वह अपने पिता डॉ. नूर […]
मुजफ्फरपुर. काजीमुहम्मदपुर थाना के अघोरिया बाजार चौक पर शनिवार को एक नाबालिग लड़की भटकती मिली. बदहवासी में भटकती देख स्थानीय लोगों ने उसे अपने पास रख पुलिस को सूचना दी. पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह बगहा पुलिस जिला के लौड़िया थाना के बगही गांव की मुशर्रफ जहां है. वह अपने पिता डॉ. नूर आलम पर ही मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगा रही थी.
स्थानीय लोगों को उसने बताया कि वह कुल 9 भाई-बहन है. पिता नूर आलम तीन-चार दिनों से मां के साथ झगड़ा और मारपीट कर रहे थे. शुक्रवार की रात नौ बजे घर से निकाल दिया. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो एक पड़ोसी के यहां छिप कर रात बितायी. शनिवार की सुबह उसने ट्रेन पकड़ लिया. ट्रेन मुजफ्फरपुर में रुकी तो वह उतर गयी और भटकती हुई यहां पहुंच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement