30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर सरकार: मेयर के चुनाव में नंद कुमार प्रसाद साह एक मत से हारे, सुरेश बने मेयर, मान मर्दन डिप्टी मेयर

मुजफ्फरपुर: वार्ड-एक के पार्षद सुरेश कुमार शहर के मेयर बने हैं. शुक्रवार को इस पद के लिए हुए चुनाव में उन्होंने वार्ड-46 के पार्षद नंद कुमार प्रसाद साह को कांटे की टक्कर में एक मत से पराजित किया. वहीं, वार्ड-26 के पार्षद मान मर्दन शुक्ला ने वार्ड-41 की पार्षद सीमा झा को सात मतों के […]

मुजफ्फरपुर: वार्ड-एक के पार्षद सुरेश कुमार शहर के मेयर बने हैं. शुक्रवार को इस पद के लिए हुए चुनाव में उन्होंने वार्ड-46 के पार्षद नंद कुमार प्रसाद साह को कांटे की टक्कर में एक मत से पराजित किया. वहीं, वार्ड-26 के पार्षद मान मर्दन शुक्ला ने वार्ड-41 की पार्षद सीमा झा को सात मतों के अंतर से पराजित कर उपमेयर का पद हासिल किया. सुरेश पहली बार पार्षद बने हैं. वहीं, मान मर्दन पहले भी पार्षद रह चुके हैं. तब वे मेयर पद के उम्मीदवार बने थे. लेकिन वे नजदीकी मुकाबले में समीर कुमार से हार गये थे. समाहरणालय सभागार में सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ.
सभी 49 नवनिर्वाचित पार्षदों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली. उसके बाद सबसे पहले मेयर पद के लिए चुनाव हुआ. इस पद के लिए नंद कुमार प्रसाद साह के प्रस्तावक वार्ड-45 से पार्षद शिवशंकर महतो व समर्थक वार्ड-4 से पार्षद हरिओम कुमार बने. वहीं दूसरे उम्मीदवार सुरेश कुमार के प्रस्तावक वार्ड-23 से पार्षद राकेश कुमार सिन्हा व समर्थक वार्ड-42 से पार्षद अर्चना पंडित बनीं. नामांकन की प्रक्रिया के बाद मतदान हुआ. इसमें सुरेश कुमार को 25 व नंद कुमार प्रसाद साह को 24 मत मिले. इसके बाद उपमेयर का चुनाव हुआ. इसमें मान मर्दन शुक्ला के प्रस्तावक वार्ड-10 के अभिमन्यु कुमार व समर्थक वार्ड-25 के संतोष कुमार शर्मा एवं सीमा झा के प्रस्तावक वार्ड-44 के शेरू अहमद व समर्थक वार्ड-35 की आभा रंजन बनी. चुनाव में मान मर्दन शुक्ला को 28 व सीमा झा को 21 मत मिले.
22 पिछले गेट से, तो 27 मेन गेट से आएं
मेयर-उपमेयर के चुनाव से पहले पार्षद दो खेमों में बंटे दिख रहे थे. नगर विधायक सुरेश शर्मा जहां खुले रूप में मेयर पद के लिए नंद कुमार प्रसाद साह व उपमेयर पद के लिए मान मर्दन शुक्ला को अपना समर्थन देने की बात कर रहे थे. वहीं, पूर्व मेयर समीर कुमार व जदयू नेता भूषण झा ने मेयर पद के लिए सुरेश कुमार व उपमेयर पद के लिए सीमा झा को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. यह गुटबाजी समारोह में हिस्सा लेने के लिए समाहरणालय आने के क्रम में भी दिखी. जब 22 नवनिर्वाचित पार्षदों को लेकर खुद जदयू नेता भूषण झा समाहरणालय के पिछले गेट से परिसर में पहुंचे. हालांकि, सुरक्षा बलों ने उन्हें पोर्टिको के पास जाने से रोक दिया. वहीं, नंद कुमार प्रसाद साह, मान मर्दन शुक्ला एक साथ मुख्य द्वार से समाहरणालय परिसर में पहुंचे. उसी रास्ते से एक के बाद एक 27 पार्षद भी आये.
दोनों तरफ से क्रॉस वोटिंग की चर्चा
चुनाव परिणाम के बाद राजनीतिक गलियारों में क्रॉस वोटिंग की भी चर्चा होती रही. सुरेश कुमार 21 अन्य समर्थक पार्षदों के साथ समाहरणालय के पिछले गेट से आये थे. वहीं, मेन गेट से आनेवाले 27 पार्षदों को दूसरे गुट का माना जा रहा था. लेकिन, जब मेयर पद के लिए मतदान हुआ तो सुरेश कुमार को 25 व नंद कुमार प्रसाद साह को 24 मत मिले. वहीं, उपमेयर चुनाव में मान मर्दन शुक्ला को 28 व सीमा झा को 21 मत मिले. यानी, उपमेयर चुनाव में पिछले गेट से आने वाले 22 में से एक पार्षद ने आखिरी क्षणों में अपनी आस्था बदल ली. मेयर चुनाव में क्रॉस वोटिंग का झटका नंद कुमार प्रसाद साह को लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें