Advertisement
योजनाएं बदली, तो बदल गये सामान के दाम
मुजफ्फरपुर: कृषि विभाग की खरीफ 2017-18 की योजनाओं में फिर से गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. योजनाओं में दिये जानेवाले सामान के दर निर्धारण में हेराफेरी की गयी है. एक ही प्रकार के सामान की कीमत अलग-अलग योजनाओं में अलग-अलग है. इस कारण किसानों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. आखिर योजना […]
मुजफ्फरपुर: कृषि विभाग की खरीफ 2017-18 की योजनाओं में फिर से गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. योजनाओं में दिये जानेवाले सामान के दर निर्धारण में हेराफेरी की गयी है. एक ही प्रकार के सामान की कीमत अलग-अलग योजनाओं में अलग-अलग है. इस कारण किसानों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. आखिर योजना बदल जाने से एक ही कंपोजिशन के सामान की कीमत में अंतर कैसे हो सकता है.? हालांकि, विभाग इसे राज्यस्तरीय अधिकारियों का निर्देश बता रहे हैं.
बदल गयी एट्राजीन की कीमत
खरपतवार प्रबंधन में दी जा रही दवा का भी यही हाल है. अंतरवर्ती फसल प्रत्यक्षण (अरहर व संकर मक्का) प्रत्यक्षण मॉडल में एट्राजीन एक किलोग्राम का मूल्य 330 रुपये अंकित हैं. वहीं, अंतरवर्ती फसल प्रत्यक्षण (संकर मक्का, अरहर या मूंग) मॉडल में एट्राजीन एक किलोग्राम की कीमत 350 रुपये निर्धारित की गयी है.
यह गंभीर मामला है, इसे देखना होगा
इन सामग्रियों की कीमत राज्य स्तर से निर्धारित होकर आयी है. ये सभी आइएसआइ मार्का वाली दवाएं हैं. लेकिन, एक सामान का अलग-अलग योजनाओं में कई प्रकार के दाम तय हुआ है, तो यह गंभीर है. इसे देखना होगा. इस बात पर विचार कर वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए सुधार कराया जायेगा.
विकास कुमार, डीएओ
एक ही दवा के लिए तय कर दिये चार मूल्य : पौधा संरक्षण नियंत्रण की दवा कारटाफ हाइड्रोक्लाराइड 4 जी सात किलोग्राम का दाम कई प्रकार से निर्धारित किया गया है. जीरोटिलेज तकनीक से धान की सीधी बुआई में इस दवा की कीमत 640 रुपये हैं. जबकि इसी दवा का मूल्य श्रीविधि धान प्रत्यक्षण योजना में 630 रुपये तय किया गया है. पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की रोपनी प्रत्यक्षण मॉडल में 635 रुपये निर्धारित है. तनावरोधी धान प्रभेद के प्रत्यक्षण मॉडल में 665 रुपये निर्धारित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement