शहरी क्षेत्र के घरेलू कनेक्शन के लिए प्रति यूनिट 1.48 रुपये व ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 3.10 रुपये का अनुदान दिया गया है.
Advertisement
बोझ. अप्रैल से बिजली की नयी दर लागू, बढ़ी दर से देना होगा बिल ऑनलाइन जमा पर छूट
मुजफ्फरपुर: अप्रैल का बिजली बिल उपभोक्ताओं को बढ़े दर से भुगतान करना होगा. तय बिल डेट पर ऑन लाइन भुगतान करने पर 2.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. विद्युत विनियामक बोर्ड की ओर से तय किये गये बिजली बिल पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी गयी है. इसमें ग्रामीण उपभोक्ताओं को शहरी के उपेक्षा काफी […]
मुजफ्फरपुर: अप्रैल का बिजली बिल उपभोक्ताओं को बढ़े दर से भुगतान करना होगा. तय बिल डेट पर ऑन लाइन भुगतान करने पर 2.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. विद्युत विनियामक बोर्ड की ओर से तय किये गये बिजली बिल पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी गयी है. इसमें ग्रामीण उपभोक्ताओं को शहरी के उपेक्षा काफी राहत दी गयी है.
एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि अप्रैल का बिल बढ़े दर से तैयार किया जा रहा है. बिल का वितरण जल्द कर दिया जायेगा. बिल दर में परिवर्तन से वितरण में विलंब हो रहा था. उन्होंने बताया कि वैसे उपभोक्ता जो अप्रैल का बिल जमा कर चुके हैं. उन्हें मई के बिल में बढ़ी हुई राशि जोड़ कर भेजा जायेगा. जिले में एस्सेल के अधीन वाले वाले फीडर में 2.80 लाख उपभोक्ता हैं. एनबीडीसीएल के क्षेत्र में 2.34 लाख उपभोक्ता हैं. प्रति महीने 30- 32 करोड़ राजस्व वसूला जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement