लेकिन मतदान के समय कलेक्ट्रेट के अंदर कुछ और ही गुल खिला सकते हैं. सूत्र बताते हैं कि अंतिम समय दोनों गुट एक-एक पद लेकर आपसी सहमति बनाने के फिराक में है. एक गुट से मेयर नंद व दूसरे गुट से सीमा डिप्टी मेयर बन कर दोनों खेमा के बीच रस्साकस्सी खत्म की जा रही है. कलेक्ट्रेट में मतदान के पूर्व पार्षदों को इसी फार्मूले पर निर्देश जारी किया जा सकता है.
Advertisement
क्रॉस वोटिंग का दोनों खेमाें में भय
मुजफ्फरपुर : नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर पर शुक्रवार की दोपहर तक फैसला हो जायेगा. देर रात दोनों खेमाें के दिग्गज अपने-अपने पक्ष में पार्षदों का मत प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटे रहे. दोनों पक्ष के लोग बहुमत का दावा कर रहे हैं. लेकिन अंदर ही अंदर दोनों […]
मुजफ्फरपुर : नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर पर शुक्रवार की दोपहर तक फैसला हो जायेगा. देर रात दोनों खेमाें के दिग्गज अपने-अपने पक्ष में पार्षदों का मत प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटे रहे. दोनों पक्ष के लोग बहुमत का दावा कर रहे हैं. लेकिन अंदर ही अंदर दोनों खेमाें के दिग्गजों को क्रॉस वोटिंग का भय है. उन्हें पता है कि 7 से 10 ऐसे पार्षद हैं, जो कई दिनों तक उनके साथ रहे हैं.
हालांकि, देर रात एक गुट की कमान संभाले किंगमेकर का दावा था कि हर हाल में जीत उनकी ही होगी. मेयर पद के लिए वार्ड एक पार्षद सुरेश कुमार पप्पू उनलोगों के उम्मीदवार होंगे. डिप्टी मेयर पर सीमा झा के अलावा शेरु अहमद की ओर से भी नामांकन किये जाने की संभावना है. मतदान के दौरान कोई एक दूसरे का समर्थन कर बैठ जायेगा. हालांकि मेयर के पद के लिए नंद कुमार साह को पहले खेमे से नाम तय है. वही डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार मानमर्दन शुक्ला के समर्थक भी जीत का दावा ठोक रहे हैं.
बगलामुखी मंदिर में मांगा आशीर्वाद
गुरुवार को नंद कुमार अपने समर्थकों के साथ बंगलामुखी मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया. उन्होंने 30 से अधिक पार्षदों के समर्थन का दावा किया है. देर शाम विधायक सुरेश शर्मा के आवास पर मीटिंग भी की गयी, जिसमें शुक्रवार की रणनीति बनायी गयी. इधर, बिल्डर भूषण झा के आवास पर पूर्व मेयर समीर कुमार, व्यवसायी उधव जी, पूर्व डिप्टी मेयर माजिद हुसैन जुटे. हालांकि भूषण झा ने कहा कि उनलोगों की व्यवसायिक मीटिंग थी. मेयर चुनाव से कोई लेना देना नहीं है.
अर्चना के घर पहुंचे दिग्गज
पार्षद अर्चना पंडित का वोट पाने के लिए दोनों खेमाें के दिग्गज उनके घर पहुंचे. वहां पर किंगमेकर व डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार को देख दूसरे गुट ने पुलिस को सूचना दी. दोनों पति-पत्नी को सुरक्षित गाड़ी में बैठा कर स्टेशन रोडके होटल में लाया गया है. बताया जाता है कि दोनों खेमा को इन्होंने अपना वोट देने का आश्वासन दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement