17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवेदन किसी का, दाखिल खारिज किसी और के नाम

मुजफ्फरपुर: मुशहरी अंचल में बीते कुछ सालों में दाखिल खारिज में भारी अनियमितता हुई है. बिना आवेदन के ही निजी जमीन का दाखिल खारिज कर दिया गया, भू-हदबंदी की जमीन का दाखिल खारिज भी बिना सक्षम प्राधिकार के ही हो गया. और-तो-और सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलनेवाली पेंशन में भी गड़बड़ी की आशंका है. […]

मुजफ्फरपुर: मुशहरी अंचल में बीते कुछ सालों में दाखिल खारिज में भारी अनियमितता हुई है. बिना आवेदन के ही निजी जमीन का दाखिल खारिज कर दिया गया, भू-हदबंदी की जमीन का दाखिल खारिज भी बिना सक्षम प्राधिकार के ही हो गया. और-तो-और सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलनेवाली पेंशन में भी गड़बड़ी की आशंका है. इसका खुलासा सीओ के प्रभार की अदला-बदली के दौरान हुआ है. सीओ के पद का प्रभार लेने वाले मुशहरी बीडीओ मो जफरुद्दीन ने खुद अनियमितता की आशंका जतायी है.

उन्होंने डीएम धर्मेंद्र सिंह, अपर समाहर्ता राजस्व डॉ रंगनाथ चौधरी व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार को पत्र भेज कर मामले की विशेष जांच कराने की मांग की है. इस नये खुलासे पूर्व अंचलाधिकारी नवीन भूषण की मुश्किलें बढ़ सकती है. मो जफरुद्दीन ने उनसे ही सीओ का प्रभार लिया है.

वरीय अधिकारियों को लिखे पत्र में प्रभारी सीओ ने बताया है कि अंचल में सैकड़ों ऐसे मामले मिले हैं, जिसमें आवेदन किसी व्यक्ति ने दिया, तो दाखिल खारिज किसी दूसरे व्यक्ति के नाम किया गया है. इसके अलावा भू-हदबंदी की जमीन का बिना सक्षम प्राधिकार की अनुमति के ही दाखिल खारिज कर दिया गया. जमाबंदी संख्या- 929, 930, 931, 932, 933, 625, 626, 668, 674, 695, 728 ‘क’ ऐसी ही जमीन है. उन्होंने इसे संज्ञेय अपराध बताया है. अंचल में थ्री डबल ए व थ्री एक संचिका अप-टू-डेट नहीं है.

सिर्फ जमीन से संबंधित मामलों में ही गड़बड़ी नहीं मिली है, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली पेंशन की राशि में भी गड़बड़ी की आशंका जतायी गयी है. पेंशन मद में करीब आठ करोड़ रुपये अग्रिम लिये गये थे. इसमें से करीब दो करोड़ रुपये को असमायोजित दिखाया गया है. प्रभार मिलने के बाद जब उन्होंने रोकड़ बही व बैंक खाते में शेष राशि का मिलान किया, तो 11 लाख रुपये से अधिक राशि का अंतर मिला. पत्र में राजस्व से संबंधित कई अन्य विसंगतियों का भी जिक्र किया गया है. इसकी जांच उन्होंने राजस्व के किसी जानकार अधिकारी या विशेष टीम से कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें