उन्होंने डीएम धर्मेंद्र सिंह, अपर समाहर्ता राजस्व डॉ रंगनाथ चौधरी व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार को पत्र भेज कर मामले की विशेष जांच कराने की मांग की है. इस नये खुलासे पूर्व अंचलाधिकारी नवीन भूषण की मुश्किलें बढ़ सकती है. मो जफरुद्दीन ने उनसे ही सीओ का प्रभार लिया है.
सिर्फ जमीन से संबंधित मामलों में ही गड़बड़ी नहीं मिली है, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली पेंशन की राशि में भी गड़बड़ी की आशंका जतायी गयी है. पेंशन मद में करीब आठ करोड़ रुपये अग्रिम लिये गये थे. इसमें से करीब दो करोड़ रुपये को असमायोजित दिखाया गया है. प्रभार मिलने के बाद जब उन्होंने रोकड़ बही व बैंक खाते में शेष राशि का मिलान किया, तो 11 लाख रुपये से अधिक राशि का अंतर मिला. पत्र में राजस्व से संबंधित कई अन्य विसंगतियों का भी जिक्र किया गया है. इसकी जांच उन्होंने राजस्व के किसी जानकार अधिकारी या विशेष टीम से कराने की मांग की है.